हत्या की रंजिश में खेली खून की होली
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: भाजपा नेता मदन चौहान की दिनदहाड़े हत्या दो साल पहले हुई प्रोपर्टी डीलर बिल् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: भाजपा नेता मदन चौहान की दिनदहाड़े हत्या दो साल पहले हुई प्रोपर्टी डीलर बिल्लू चौहान की हत्या का बदला लेने के लिए की गई। इस हत्या में मदन चौहान और उनके परिजन नामजद थे। जेल में बंद बिल्लू के भाई गुड्डू और पिता शिवनाथ चौहान ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। देर शाम भाजपा नेता के बेटे ने बिल्लू के भाई, पिता और चाचा समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिल्लू चौहान की हत्या 27 जनवरी 2015 को शहर के श्रृंगार नगर निवासी नरेंद्र प्रताप उर्फ बिल्लू की नगला जुला गांव के पास रात में हत्या हुई थी। अगले दिन बिल्लू का शव मिला। बिल्लू की पत्नी ने हत्याकांड में भाजपा नेता मदन चौहान, उनके भाई बंटी चौहान, पुत्र रमन, पवन तथा शिवम व साथी लालू चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस की जांच में मदन चौहान, बंटी चौहान, रमन व शिवम के नाम मुकदमे से हटा दिए गए। शिवम व लालू तथा प्रकाश में आए अभियुक्त श्यामू श्रीवास्तव निवासी गाड़ीवान शहर मैनपुरी को जेल भेजा था। मामले में शिवम जमानत पर जेल से बाहर है। भाजपा नेता के परिजनों का कहना है कि मदन चौहान पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इस रंजिश में बिल्लू के परिजनों ने ही मदन चौहान की हत्या कराई है। रविवार रात दन्नाहार थाने में मृतक भाजपा नेता के पुत्र शिवम चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया। शिवम ने बताया कि घटना के समय वैगन आर कार में सवार चार अज्ञात लोग तथा डस्टर कार में सवार मंगल व पंचम निवासी गांव धारऊ अपने कुछ साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फाय¨रग कर उनके पिता तथा सेल्समैन की हत्या कर दी। शिवम ने बताया कि घटना की साजिश जेल में निरुद्ध बिल्लू के भाई गुड्डू चौहान तथा पिता शिवनाथ चौहान ने साजिश रची है। गुड्डू इटावा जेल में निरुद्ध है तथा शिवनाथ ने कुछ दिन पहले एक पुराने मामले में आत्मसमर्पण कर दिया था। वह भी जेल में बंद है। घटना में गुड्डू के चाचा विश्वनाथ को भी आरोपी बनाया गया है। दन्नाहार थानाध्यक्ष राजेश मीणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बॉक्स
पुलिस से मुठभेड़ की अलग रिपोर्ट
करहल: भाजपा नेता व सेल्समैन की हत्या कर भाग रहे बदमाशों की करहल क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। घटना को लेकर इंस्पेक्टर करहल समरेश ¨सह ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बदमाशों की फाय¨रग से सिपाही जितेंद्र ¨सह चौहान घायल हो गया। अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार अपनी बचाई। रिपोर्ट में मृतक बदमाश को नामजद नहीं किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।