Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपश्यना की बारीकी बताएंगे विदेशी भिक्षु

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 06:33 PM (IST)

    मैनपुरी, भोगांव : मन को एकाग्र करने के लिए जरूरी विपश्यना और ध्यान साधना की बारीकियों से स्थानीय भिक

    मैनपुरी, भोगांव : मन को एकाग्र करने के लिए जरूरी विपश्यना और ध्यान साधना की बारीकियों से स्थानीय भिक्षुओं और उपासकों को रूबरू कराने के लिए कई देशों के बौद्ध भिक्षु जसराजपुर में आमद कराएंगे। दिसंबर में होने वाले 10 दिवसीय शिविर के लिए आयोजन समिति की तैयारियों को तेज करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। वाईबीएस इस शिविर में 10 दिनों तक लोगों को बौद्ध धर्म की व्यवस्थाओं की जानकारी देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बौद्ध धर्म की मर्यादाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी मुहैया कराने के साथ ही उपासकों और भिक्षुओं को उनके जीवन यापन के लिए जरूरी ध्यान साधना व विपश्यना को समझाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। भिक्षुओं को विपश्यना के माध्यम से उनके कामों के प्रति रूबरू कराने के लिए वाईबीएस जसराजपुर में स्थित अपने सेंटर पर 10 दिवसीय विपश्यना शिविर का आयोजन करने जा रही है।

    दिसंबर में आयोजित होने वाले इस शिविर में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र से उपासक ज्ञान अर्जन के लिए पहुंचेंगे। विभिन्न प्रदेशों से आने वाले उपासकों और भिक्षुओं को विपश्यना और ध्यान साधना की नवीनतम और परंपरागत विधियों से रूबरू कराने के लिए कई देशों के वरिष्ठ भिक्षुगण भाग लेंगे। थाईलैंड, भूटान, श्रीलंका, तिब्बत व ताइबान के भिक्षु इस कार्यक्रम में 10 दिनों तक लोगों के बीच रहकर विचार साझा करेंगे। 22 दिसंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम को लेकर वाईबीएस ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। वाईवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध व महासचिव भंते उपनंद थैरो ने बताया कि विपश्यना शिविर को लेकर कई प्रदेशों में भिक्षुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विभिन्न समितियां गठित कर उनके प्रभारी बनाए गए हैं।