शहरी आजीविका केंद्र स्थापित, मिलेंगी सुविधाएं
मैनपुरी : जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत आवास विकास कॉलोनी स्थित स ...और पढ़ें

मैनपुरी : जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत आवास विकास कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास केंद्र पर शहरी आजीविका केंद्र स्थापित किया गया। जहां लोगों को आवश्यक जानकारी के साथ कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
अपर जिलाधिकारी सूर्यमणि लालचंद्र ने बताया कि शहरी आजीविका केंद्र का उद्देश्य शहरी गरीबों को उनकी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के माध्यम से जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण को सुगम करने के साथ रोजगार उपलब्ध कराने, बैंक ऋण व तैयार उत्पादों को विक्रय में सहायता करना है।
परियोजना अधिकारी डूडा एमए खान ने बताया कि शहरी नागरिकों को आजीविका केंद्र द्वारा कुशल व प्रशिक्षित कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत कर उनके माध्यम से उचित मूल्य पर विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षित कारीगर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र पर रेलवे, बस, हवाई जहाज के टिकट की बु¨कग व टिकट को समय से पहुंचाने की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र कोरियर सेवा, टीवी, फ्रिज मरम्मत, टेक्सी सेवा आदि भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक प्रशिक्षित कुशल कामगार लोग केंद्र पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।