ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
मैनपुरी, भोगांव : जवाहर नवोदय विद्यालय पर प्राचार्य केएच शर्मा, डायट पर प्राचार्य शैलेंद्र ¨सह वर्मा
मैनपुरी, भोगांव : जवाहर नवोदय विद्यालय पर प्राचार्य केएच शर्मा, डायट पर प्राचार्य शैलेंद्र ¨सह वर्मा, एनडी कॉलेज पर अध्यक्ष आदित्य कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ. अजब ¨सह, नगर पंचायत व कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज पर चेयरमैन नसरीन बानो ने, प्रेमप्रयाग महाविद्यालय पर रामौतार ¨सह यादव, एसआर डिग्री कॉलेज पर नीटू यादव, प्रयाग प्रेम इंटर कॉलेज पर रामदास ¨सह यादव, एसएन महाविद्यालय पर सच्चिदानंद तिवारी, सेंट जेएस इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य सुनीति यादव ने, बीएल कॉलेज ऑफ एजूकेशन पर कमलेश यादव ने, प्रकाश इंटर कॉलेज जसनपुर पर नरवेश राजपूत ने, केएल इंटरनेशनल एकेडमी पर ब्रजेश पांडेय ने, नेशनल इंटर कालेज पर प्रबंधक नकुल सक्सेना, प्रधानाचार्य जोगेंद्र ¨सह चौहान, मदन इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव, जेएस महाविद्यालय पर सचिव उमेश यादव, कृषक विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर कप्तान ¨सह राजपूत, ज्ञानस्थली विद्यालय पर प्रधानाचार्या अनुराधा यादव ने, महारानी अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज पर प्रबंधक कृष्णादास लोधी ने, जेपी पब्लिक स्कूल छाछा पर आदर्श पांडेय ने, आरएसएमएल इंटर कॉलेज पर उदय राजपूत, एमएसवीडी इंटर कॉलेज पर उजागर राजपूत ने, महाराज ¨सह इंटर कॉलेज नगला डाल पर रामाधीन यादव ने, यदुनाथ ¨सह इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य गौरव यादव ने, जगदीश ¨सह मेमोरियल स्कूल पर प्रबंधक हेमेंद्र यादव ने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय उस्मानपुर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम, बुद्ध अंबेडकर विद्यालय पर प्रधानाचार्य गंगा सहाय शाक्य ने, डीएन पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक मुकेश अग्निहोत्री ने, सर्वोदय पब्लिक स्कूल पर विजय गौड ने, शहीद स्मारक पर डॉ. मनोज दीक्षित ने ध्वजारोहण किया।
रामपुर : मानपुरहरी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनीष प्रताप ¨सह ने, रामपुर सैदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी रमेश पाल ¨सह ने, ज्ञान ज्योती पब्लिक स्कूल मे संजीप आचार्य, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या ओमवती गौर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रानाध्यापक राघवेंद्र ¨सह ने ध्वाजारोहण किया।
कुसमरा : चौ. वीरभान ¨सह महा विद्यालय चतुरीपुर में प्रबंधक हरेंद्र यादव, मोहन ¨सह इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव बाबा, जेएस मेमोरियल विद्यालय पर प्रबंधक संजय गुप्ता, न्यू लाइफ मॉडल स्कूल पर प्रधानाचार्य फॉ¨सस मेरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता इंटर कॉलेज पर प्रबंधक राजीव गुप्ता, मां सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरुण आचार्य, महाकवि देव विद्यापीठ में प्रबंधक मधुर त्रिपाठी, डीएवी कॉलेज में प्रधानाचार्य हरबख्श ¨सह, गंगासहाय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गौरव अग्निहोत्री, महाबोधि महाविद्यालय पर प्रबंधक गिरंद शाक्य, महाबोधि इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य गोरेलाल शाक्य ने, मां लक्ष्मी देवी उमा विद्यालय धरमंगदपुर में अखिलेश पांडेय, चौ. दलेल ¨सह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सतीश यादव, आरवीएस इंटर कॉलेज सकरा में प्रबंधक प्रशांत चौहान, बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज में प्रबंधक दुष्यंत यादव, एसएन इंटर कॉलेज हरीपुर में प्रधानाचार्य वीरपाल ¨सह चौहान, बाबा हुक्म ¨सह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य उपेंद्र यादव, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन वंदना गुप्ता, महाकवि देव इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य नरेंद्र ¨सह यादव ने झंडारोहण किया।
घिरोर : बाबा इंटर नेशनल स्कूल में प्रबंधक गो¨वद रावत, नगर पंचायत कार्यालय पर अनिल गुप्ता, पीएन सरस्वती महाविद्यालय पर प्रबंधक रामौतार मिश्रा, पं. शंभूनाथ इंटर कॉलेज में प्रबंधक संदीप तिवारी, एसएसडी एकेडमी में प्रबंधक सर्वेश कुमार गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया।
करहल : नगर पंचायत भवन पर चेयरमैन संजीव कुमार यादव, मदन मोहन पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक मानिक चंद यादव, सेंट डीजी इंटर नेशनल स्कूल में विक्रम प्रताप ¨सह, संत विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल में प्रबंध निदेशक जयप्रताप यादव, नारायण कश्यप शिक्षा निकेतन में चेयरमैन डॉ. राम कुमार यादव, एसके साइंटिफिक इंटर कॉलेज में प्रबंधक इंजी. सुभाष यादव ने, काली चरन शिक्षा निकेतन में प्रधानाचार्य दिग्विजय कुमार, प्रयाग पब्लिक स्कूल में निदेशक अरुणेंद्र यादव, सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक रमेश चंद्र शुक्ला, नत्थू ¨सह डिग्री कॉलेज में पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र यादव, बाबूराम महाविद्यालय में पूर्व विधायक अनिल यादव, रामा महिला डिग्री कॉलेज में डॉ. धीरज यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
किशनी : शिवराज ¨सह महाविद्यालय में विपिनराज यादव, नित्यानंद इंटर कॉलेज में रामदुलारे यादव, भजन लाल गेंदालाल स्मारक इंटर कॉलेज में रमेश सक्सेना, राधा माघव महाविद्यालय में महेश यादव, श्रीराम ¨सह महाविद्यालय में गजराज यादव, आदर्श इंटर कॉलेज में छबिनाथ ¨सह यादव, किशनी महाविद्यालय किशनी में सचिव अजय यादव, जिलेदार ¨सह स्मारक में प्रबंधक शिवराम ¨सह यादव, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में राजू चौहान, राई¨जग सन पब्लिक स्कूल में राहुल तोमर, केके पब्लिक स्कूल में राजीव यादव, सुभाष चंद्र बोस एकेडमी में सुरेश चंद्र, आरपीआरडी एजुकेशन एकेडमी में सुमित यादव, मुलायम ¨सह इंटर कॉलेज महावीर यादव ने, माघव ¨सह बालिका महाविद्यालय में सचिव धर्मेंद्र यादव बाबा, एसएस पब्लिक स्कूल में दिनेश यादव द्वारा, नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज में राहुल राठौर ने ध्वजा रोहण किया।
कुरावली : नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन अभिलाख निगसंह राठौर, कमलेश स्मृति महाविद्यालय में सचिव अजय गुप्ता, मलिखान ¨सह इंटर कॉलेज में केके ¨सह, लल्लू ¨सह इंटर कॉलेज में बनवारी लाल, वीरांगना आवंतीबाई इंटर कॉलेज में एमपी ¨सह ने झंडारोहण किया। बिछवां : भक्त वत्सल इंटर कॉलेज के प्राधानाचार्य प्रताप भान ¨सह, श्रीराम इंटर कॉलेज जसवंतपुर में अखंड प्रताप, धनंजय ¨सह, आरएस ग्लोबल ऐकडमी में प्रबंधक राजन चौहान, पंड़ित दीन दयाल हायर ऑफ एजूकेशन महाविद्यालय में आलोक दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। बेवर : कपिल मुनि महाविद्यालय में शैलेंद्र ¨सह विल्टन ने, आदर्श जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य बालकृष्ण त्रिपाठी, अमर शहीद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शिवनाथ ¨सह चौहान, ज्ञापदीप मॉडल स्कूल व ज्ञान भारती मॉडल स्कूल पर प्रधानाचार्य उमेश राठौर ने झंडारोहण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।