Mainpuri News: दावत खाते समय बालक की मौत बनी रहस्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आया कारण, अब विसरा जांच
Mainpuri News पोस्टमार्टम से नहीं खुला बालक की मौत का रहस्य विसरा रखा सुरक्षित। दावत में खाना खाने के दौरान बिगड़ी थी बालक की तबीयत। चिकित्सक तक पहुंच ...और पढ़ें

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। मैनपुरी जिले में थाना भोगांव क्षेत्र के गांव गढ़िया गोविंदपुर में दावत खाते समय 11 वर्षीय बालक की मौत का रहस्य नहीं खुल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित किया है। बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
बरात में दावत खाने गया था बालक
शुक्रवार को थाना भोगांव क्षेत्र के गांव गढ़िया गोविंदपुर निवासी प्रमोद कुमार के चचेरे भाई बृजमोहन के पुत्री की बारात आई थी। प्रमोद कुमार शादी के कार्यों में व्यस्त थे। उनका पुत्र नीरज शाम को अन्य बच्चों के साथ खेत पर तरबूज लेने गया था। लौटने के बाद रात करीब आठ बजे वह दावत में खाना खाने लगा तभी अचेत होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत को लेकर अलग-अलग प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा था शव
शनिवार को स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया ताकि माैत का कारण पता चल सके। बालक के पिता ने थाना भोगांव में तहरीर दी तो पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने का उल्लेख किया गया है। चिकित्सकों ने शव का बिसरा सुरक्षित किया है। एसओ भोगांव बीएस भाटी ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।