रत्नेश के महासूत्र को मिला कापीराइट सर्टिफिकेट
...और पढ़ें

मैनपुरी: गणित विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित करने वाले महासूत्र के जरिए किसी भी वास्तविक संख्या के लिए कुछ ही क्षणों में विभाज्यता का नियम तैयार करने वाले भोगांव निवासी रत्नेश शाक्य को आखिरकार भारत सरकार ने कापीराइट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। अब विद्यार्थियों को गणित के नियमों को रटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाज्यता के एक हजार नियमों को सीखने को सिर्फ एक महासूत्र को समझ लेना काफी होगा।
भारत सरकार द्वारा कापीराइट के बर्न स्विटजरलैंड समझौते के आधार पर विश्व के सभी देशों में विभाज्यता का महासूत्र एवं दशक नियम अब रत्नेश कुमार के नाम से जाना जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर भुवनेश कुमार शाक्य, हरीराम शाक्य, कौशलेंद्र सिंह पाल, पवन कुमार सागर, रोहित निगम, संजय मिश्रा, अभिषेक कठेरिया, राजदीप शाक्य, कुलदीप शाक्य, नरेंद्र शाक्य, कुबेर सिंह शाक्य, रामप्रकाश पाल आदि ने बधाई दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।