ग्राम पंचायत सदस्य नहीं जानते अपने अधिकार
मैनपुरी, कुरावली: लोकतंत्र की मूल इकाई ग्राम पंचायत के सदस्यों के पास कोई काम नहीं है। चुनाव के बाद इनकी भूमिका नगण्य है वहीं सदस्य भी अपनी भूमिका का निभाने में ज्यादा रूचि नहीं रखते हैं। यदि देखा जाये तो क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोई महत्व नहीं है और न ही सदस्य ग्राम पंचायतों में होने वाले क्रिया- कलापों में रूचि रखते हैं, क्योंकि कुछ ग्रामों में सदस्य कम पढ़े लिखे और कामकाजी है। जिन्हें यह भी नहीं पता कि ग्राम पंचायत में उनकी क्या भूमिका होती है।
ग्राम पंचायतों में आबादी के आधार पर कम से कम 9 और अधिक से अधिक 15 की संख्या में सदस्य होते हैं। ग्राम पंचायत में छह समितियों का गठन कर इनकी भूमिका निर्धारित की गयी है। ये समितियां है, जल संसाधन समिति स्वास्थ्य समिति प्रशासनिक समिति निर्माण समिति, विकास एवं नियोजन समिति है। इन समितियों के अधिकारों के मुताबिक यदि हैड पंप लगाना हो तो जल संसाधन समिति के प्रस्ताव पर लगेगा इसी प्रकार मिड-डे मील, मरम्मत आदि क्रिया-कलापों पर इनके प्रस्ताव और निगरानी सुनिश्चित की गयी है। नियमानुसार ग्राम पंचायतों की बैठकें सार्वजनिक अविवादित स्थल पर की जानी चाहिये। बैठकों का कार्यवृत पंजिका में दर्ज किया जाये। बैठकों में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाये। कृषि उद्यान, वृक्षारोपण शिक्षा पल्स पोलियो, सार्वजनिक वितरण प्रणाली जल संरक्षण तालाब निर्माण आदि विषयों पर चर्चा की जाये। इसके अलावा 15 अगस्त 2 अक्टूबर 26 जनवरी और 14 अपै्रल को ग्राम सभाओं की खुली बैठकें आयोजित की जानी चाहिये। इन बैठकों में ग्राम सभा के सभी बालिग व्यक्तियों को भाग लेने का अधिकार होता है। इन बैठकों में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित होने वाले पुष्टाहार पोलियो खुराक आदि की चर्चा की जाये। पेंशन सत्यापन, एसजीएसवाई हैड पंप, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वितरित यूनीफार्म , पाठय पुस्तकें , विकलांग उपकरण स्कूल भवन निर्माण अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि का सत्यापन किया जाना चाहिये। खुली बैठक में बीपीएल सूची में शामिल अपात्र लोगों के नाम काटने , कृषि भूमि आंवटन आवास स्थल आवंटन , कुम्हारीकला आदि के लिये पात्र व्यक्तियों का चयन होना चाहिए। लेकिन क्षेत्र में शायद ही ये सब किसी ग्राम पंचायत में होता हो ग्राम पंचायतों के सदस्यों को इन सब बातों से मतलब कम होता है। ग्राम प्रधान ही सब कुछ अपने दिमाग से निबटाते है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।