Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताड़ी में नशीली गोलियों और पाउडर की मिलावट, आबकारी विभाग मौन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 May 2013 08:06 PM (IST)

    मैनपुरी (बेवर): सड़क किनारे लगी ताड़ी की दुकान पर मिलावट का खेल पूरे जोरों पर है। ताड़ी में नशीली गोलियां और नशीला पाउडर मिला कर बिक्री की जा रही है। जिसका युवकों से लेकर उम्रदराज लोग भरपूर सेवन रहे हैं। आबकारी विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रात: कमर के पीछे ताड़ी की मटकी लटका कर ताड़ी के पेड़ से चढ़ता-उतरता व्यक्ति देखने में किसी कलाबाज से कम नहीं लगता लेकिन ताड़ी पीने के इंतजार में बैठे लोग भी नहीं जानते कि उन्हें नशीला पदार्थ मिलाकर ताड़ी पिलाई जा हरी है। जिसे आम आदमी ताड़ का अमृत समझ कर पी रहे हैं वास्तव में वह एक जहरीला पेय है। जो उन्हें धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में ले रहे हैं। उन्हें इसका पता भी नहीं है। बुजुर्गो की माने तो ताड़ी पेट के लिए संजीवनी का काम करती है और यदि ताड़ी पीते-पीते उल्टी हो जाए तो कहा जाता है कि पूरी साल के लिए उदर रोगों की छुट्टी मिल जाती है। यूं तो ताड़ के पेड़ों का हिसाब किताब तहसील स्तर पर होता है और भले ही यह पेड़ किसी किसान के खेत पर लगा हो लेकिन उसे काटने का अधिकार उसे नहीं है। हां प्रत्येक ताड़ के पेड़ से रायल्टी के रूप में किसान को धन अवश्य मिल जाता है। सरकार को इन पेड़ों से भारी आर्थिक कमाई होती है। सूत्र बताते हैं कि नीलामी के जरिये ताड़ी का ठेका लेने वाले ठेकेदार अपनी नीलामी की धनराशि निकालने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं और ताड़ के पेड़ से निकलने वाले रस में नशीले पाउडर तथा गोलियां मिला कर ताड़ी को जहर बना कर बेच रहे हैं। कभी-कभी इस जहरीली ताड़ी से जीवन को खतरा भी पैदा हो जाता है। वहीं आबकारी विभाग इसके बदले ठेकेदारों से मोटी रकम वसूल कर इन ताड़ी विक्रेताओं के गोरखधंधे से नजर फेरे हुए हैं। ताड़ी सेवन करने वालों की मानें तो ताड़ी का चढ़ा नशा उतरते समय सिर दर्द और बदन दर्द होता है जिससे ताड़ी में नशीला पदार्थ मिलाने की आशंका पूरी तौर पर जाहिर होती है। तहसीलदार राजकुमार यादव का कहना है कि ताड़ के पेड़ों की शासनादेश के तहत नीलामी होती है और ठेकेदार को हलफनामा देना होता है कि वह शुद्ध ताड़ी की ही बिक्री करेगा। नशीले पदार्थ मिला कर बेचने का मामला यदि पकड़ में आएगा तो ठेका निरस्त किया जा सकता है तथा आपराधिक मुकदमा भी पंजीकृत कराया जा सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर