डाकू छविराम का बेटा बना दरोगा
औंछा: थाना क्षेत्र के ग्राम हरनागरपुर निवासी डाकू छविराम के बेटे अजय पाल सिंह ने दरोगा की परीक्षा पास कर ली है। ट्रेनिंग पूरी हो जाने पर उसे मेरठ में तैनाती भी मिल गई है। फिलहाल वह जीआरपी आगरा में तैनात है।
अजय पाल की माता धन देवी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि मेरे तीन बेटे हैं श्याम सिंह, सर्बेश कुमार और अजय पाल सिंह। विषम परिस्थितियों में अपने मायके ग्राम नगला जिला कन्नौज में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई करायी। दो बड़े बेटे गांव में खेतीबाड़ी करते हैं, वहीं छोटे बेटे अजय पाल आगरा जीआरपी में तैनात हैं। 2011 में विभागीय परीक्षा पास कर मेरठ के पीटीएस में अगस्त से ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो आज पूरी हो चुकी है। उनका कहना है कि पुरानी बातों से कोई फायदा नहीं।
बीस जिलों में था आतंक
छविराम का नाम सुनकर एक समय अच्छे-अच्छे थर्रा जाते थे। उसकी कहानी 1980 के आसपास की है। छविराम गैंग का करीब बीस जिलों में आतंक था। उसने कई बार बड़ी वारदातों को अंजाम देकर कई पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। तीन मार्च 1982 को तत्कालीन एसएसपी कर्मवीर सिंह ने डाकू छविराम तथा उनके गैंग के 13 डकैतों को मार गिराया था। तब अजयपाल की उम्र महज पांच साल की थी।
फोटो नं.12मेन26.जेपीजी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।