सामाजिक खुशहाली का दर्शन है समाजवाद
मैनपुरी: प्रावधिक शिक्षा राज्यमंत्री आलोक कुमार शाक्य ने कहा है कि समाजवादी दर्शन में समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सिद्धांत है। जब तक समाजवादी दर्शन के आधार पर दवा, पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त नहीं होंगी, तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दवा, पढ़ाई को मुफ्त कर समाजवादी दर्शन पर अमल करने की बहुत पहले नींव रखी थी, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
श्री शाक्य बुधवार को आगरा रोड बाईपास पर स्थित सपा उपाध्यक्ष श्यामवरन शास्त्री के प्रतिष्ठान पर आयोजित सपा और उसका समाजवादी दर्शन विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा, चेयरमैन साधना गुप्ता, चंद्रपाल सिंह यादव, सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. रामकुमार यादव, मेवाराम शाक्य, किशनपाल सिंह यादव एड., अरुण गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, हरवीर प्रजापति, एएच हाशमी, बबलू मियां, सतेंद्र सिंह, अशोक शास्त्री, डॉ. रामकुमार, सुनीता यादव, नृप चौधरी आदि मौजूद थे।
इधर स्टेशन रोड स्थित भांवत चौराहे पर प्रावधिक शिक्षा राज्यमंत्री आलोक शाक्य का सपा विधायक बृजेश कठेरिया, शिवराज सिंह शाक्य, लक्ष्मण सिंह शाक्य, सुभाष शाक्य, यतेंद्र शाक्य, शिवकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र, देवी सिंह, बृजेश राजपूत, अखिलेश आदि ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।