महिला को बेरहमी से पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता महोबा आपसी विवाद के चलते पड़ोसियों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर

जागरण संवाददाता, महोबा : आपसी विवाद के चलते पड़ोसियों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलवई की है। यहां की निवासी सीमा राजपूत घर के दरवाजे पर खड़ी थी। तभी पड़ोसियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। आसपास मौजूद स्वजनों व अन्य पड़ोसियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपित गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता सीमा ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपित जमुना प्रसाद, हीराबाई, अरविद्र व प्रतिमा निवासीगण बिलवई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना उपनिरीक्षक उमेश कुमार को सौंपी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।