Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम समय में तय होगा किस टेबल पर किसकी ड्यूटी

    महोबा दोनों विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती 57 चक्रों में पूरी होगीजागरण संवाददाता महोब

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 11:35 PM (IST)
    Hero Image
    अंतिम समय में तय होगा किस टेबल पर किसकी ड्यूटी

    महोबा : दोनों विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती 57 चक्रों में पूरी होगीजागरण संवाददाता, महोबा: चुनाव आयोग ने पूरी निष्पक्षता से मतों की गिनती कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। यही कारण है कि मतदान कार्य में लगने वाले कार्मिकों को अंतिम समय पर पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस विधानसभा में किस क्षेत्र के मतों की गिनती करनी है। मतगणना कार्य प्रारंभ होने से समाप्ति तक अंदर ही रहना होगा। दोनों सीटों के मतों की गिनती 57 चक्रों में पूरी होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा-230 विधानसभा के लिए 355 मतदेय स्थल बनाए गए थे। और 26 चक्रों में यहां की मतगणना होनी है। इसी तरह विधानसभा-231 चरखारी सीट के लिए 432 मतदेय स्थल बनाए गए थे। और यहां की 31 चक्रों में मतों की गणना होनी है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। गणना के प्रत्येक हाल में सात-सात कुल 14 टेबिलें लगाई गई हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक टेबल पर आरओ, पोस्टल बैलट की गणना के लिए दो टेबल लगाई गई है। प्रति विधानसभावार, ईटीपीबीएस की गणना के लिए प्रति विधानसभा एक टेबल लगाई गई है। शहर के राजकीय पालीटेक्निक कालेज में होने वाली मतगणना के लिए महोबा विधानसभा-230 के लिए एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। तहसीलदार बालकृष्ण व खंड विकास अधिकारी कबरई चित्रसेन सिंह को सहायक रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। विधानसभा चरखारी-231 के लिए एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडेय को रिटर्निंग अफसर व तहसीलदार कुलपहाड़ संजीव कुमार राय व तहसीलदार चरखारी विपिन कुमार को सहायक रिटर्निंग अफसर बनाया गया है।