Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: सावधान! भीषण लू चलने के साथ ही 45 डिग्री रहेगा तापमान, एडवाइजरी जारी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    महोबा में भीषण गर्मी और लू के चलते जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचने हल्के कपड़े पहनने और खूब पानी पीने की सलाह दी गई है। लू से बचाव के लिए गमछा टोपी और छाते का इस्तेमाल करने और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    11 व 12 जून को 45 डिग्री रहेगा तापमान, एडवाइजरी जारी

    जागरण संवाददाता, महोबा। गर्म हवा एवं लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिले में 11 व 12 को भीषण लू चलने के साथ ही 45 डिग्री तापमान रहने की संभावना है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि लू प्रकोप एवं गर्म हवा लू से जनहानि भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतें। कड़ी धूप में बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के बीच में जितनी बार हो सके पानी पिएं। प्यास न लगे तो भी पानी पिएं। हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें।

    सफर में अपने साथ पानी रखें। शराब, चाय, काफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें, यह शरीर को निर्जलित कर सकते हैं। यदि काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें ओर गीले कपड़े को अपने चेहरे सिर और गर्दन पर रखें।

    यदि तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। घर में बना पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पना आदि का सेवन करें। घर को ठंडा रखें, पर्दे शटर आदि का इस्तेमाल करें। रात में खिड़कियां खुली रखें।

    धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें । खाना बनाते समय कमरे के दरवाजे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें, जिससे हवा का आना जाना बना रहे। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। अन्य जरूरी निर्देश भी जारी किए गए है।