Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways: यूपी की बसों में आपको दिखाई देंगी ये लड़कियां, विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:52 PM (IST)

    महोबा में रोडवेज डिपो की बसों में अब युवतियां परिचालक के रूप में नजर आएंगी। सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने पांच महिला संविदा परिचालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जिससे वे खुश हुईं। अभी 26 और महिला संविदा परिचालकों की ट्रेनिंग चल रही है। विधायक ने सभी को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है।

    Hero Image
    युवतियां बनी रोडवेज परिचालक, विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र

    जागरण संवाददाता, महोबा। रोडवेज डिपो की बसों में अब युवतियां परिचालक के रूप में नजर आएंगी। शनिवार को सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने पांच महिला संविदा परिचालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिन्हें पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अभी 26 महिला संविदा परिचालकों की ट्रेनिंग चल रही है। इसके पूर्ण होने पर उन्हें तैनाती दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरएम धरेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि महिला परिचालक संविदा कर्मी के लिए 31 युवतियों का चयन किया गया है। पांच युवतियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको नियुक्ति पत्र दिया गया है। सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने सभी को पत्र सौंपा और उनकी हौसलाफजाई की।

    विधायक ने पूछा कि आप लोगों ने परिचालक का काम भली भांति समझ लिया होगा और ईमानदारी से काम करें। कहा भाजपा सरकार महिलाओं के लिए सदैव तत्पर है और उनके उत्थान के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है।

    संविदा परिचालक ग्राम कैमाहा निवासी रोशनी, मिरतला निवासी साधना, कालीपहाड़ी निवासी ईशा, शोभना, गांधीनगर निवासी अप्शरा खातून ने बताया कि उन्होंने प्रशिक्षण में परिचालक के काम को समझ लिया है और अब वह निर्धारित रूटों में जाने के लिए तैयार हैं।

    उन्हें किसी प्रकार का डर भय नहीं है, वह उत्तम सेवाएं देंगी। विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा, शिवकुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता, रामनरेश साहू, नरेंद्र सिंह, अंकित सचान, एमपी लखेरे, प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner