Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IPS Transfer: महोबा के एसपी पलाश बंसल का तबादला, इस तेज-तर्रार अफसर को सौंपी गई जिले की कमान

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:38 PM (IST)

    UP IPS Transfer उत्तर प्रदेश में सात जिलों के एसपी समेत 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा का नया एसपी बनाया गया है जबकि लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी नियुक्त किया गया है। पलाश बंसल ने सात महीने पहले ही महोबा जिले का कार्यभार संभाला था।

    Hero Image
    महोबा के नए पुलिस अधीक्षक होंगे प्रबल प्रताप सिंह

    जागरण संवाददाता, महोबा। शासन ने आईएएस के साथ ही प्रदेश में सात जिलों के एसपी समेत 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के बाद अब पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का भी जिले से स्थानांतरण किया गया है। उन्हें अब बांदा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अब उनकी जगह लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रहे प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबल प्रताप सिंह 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। नवंबर 2022 में उन्हें प्रमोट कर आईपीएस बनाया गया। एसपी पलाश बंसल ने सात माह पहले ही जिले का कार्यभार ग्रहण किया था।

    नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    सुधा सिंह डीआइजी/एसएसपी झांसी डीआइजी रेलवे लखनऊ
    प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ एसपी महोबा
    पूजा यादव सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़
    बीबीजीटीएस मूर्थी एसपी कानपुर देहात एसएसपी झांसी
    अरविन्द मिश्रा एसपी उप्र पावर कारपोरेशन एसपी कानपुर देहात
    चक्रेश मिश्र एसपी सीतापुर एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ
    अमित कुमार (द्वितीय) सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद
    अंकुर अग्रवाल एसपी बांदा एसपी सीतापुर
    पलाश बंसल एसपी महोबा एसपी बांदा
    आलोक प्रियदर्शी डीआइजी/एसपी फतेहगढ़ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था, कमिश्नरेट गाजियाबाद
    अभिषेक यादव एसपी रेलवे, प्रयागराज एसपी पीलीभीत
    प्रशान्त वर्मा एसपी रेलवे लखनऊ एसपी रेलवे प्रयागराज
    अविनाश पांडेय एसपी पीलीभीत सेनानायक एकवीं वाहिनी एसएसएफ, लखनऊ
    आरती सिंह पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट कानपुर एसपी फतेहगढ़
    रोहित मिश्रा एसपी डीजीपी मुख्यालय एसपी रेलवे लखनऊ