Mahoba News: कुंड में डूबने से छात्र की दर्दनाक मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
महोबा में बुधवार सुबह एक 12वीं कक्षा के छात्र की सूर्य कुंड में डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ नहाने गया था और तैरना न आने के कारण गहराई में चला गया। दोस्तों के शोर मचाने पर लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, महोबा। बुधवार की सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए इंटरमीडिएट के छात्र की कुंड में डूबकर मौत हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिय। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
शहर के मुहल्ला राठचुंगी निवासी 16 वर्षीय राजेंद्र पाल पुत्र प्रेमसुख की बुधवार की सुबह रहेलिया ग्राम के पास स्थित सूर्य कुंड में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। दिवंगत के पिता ने बताया कि वह राजकीय इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र था।
वह अपने दोस्त अरुण, शैलेंद्र व राजेंद्र के साथ सूर्य कुंड में नहाने गया था। उसको तैरना नहीं आता था और गहराई में जाने से वह डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। दाेस्तों के चिल्लाने पर एकत्र हुए लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला।
इसके बाद उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।