Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: खेलते-खेलते 8 फीट गहरे पानी भरे टैंक में डूबा 6 साल का बच्चा, हुई दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 06:28 PM (IST)

    महोबा में एक दुखद घटना में, एक मासूम बच्चा आठ फीट गहरे पानी से भरे टैंक में डूब गया। खेलते समय बच्चा टैंक के पास पहुंचा और उसमें गिर गया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना बच्चों की सुरक्षा के महत्व को दर्शाती है।

    Hero Image

    मासूम की मौत के बाद घर पर राेते बिलखते स्वजन

    जागरण संवाददाता, महोबा। कबरई के इंदिरानगर मुहल्ले में छह वर्षीय मासूम खेलते-खेलते शौचालय के लिए बन रहे आठ फीट गहरे टैंक में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा कबरई के मुहल्ला इंदिरानगर निवासी 6 वर्षीय वरुण पुत्र रामजी गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह घर के पास शौचालय के लिए बन रहे टैंक में गिर गया। कुछ देर बाद स्वजनों को बच्चा न दिखने पर उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन पता नहीं चल सका।

    सूचना थाना पुलिस को भी दी गई। संदेह होने पर स्वजन ने घर के पास ही बने टैंक में तलाश की। वहां उसका उतराता शव मिला। स्वजन टैंक मासूम को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई ले गए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    इकलौते पुत्र की मौत से स्वजन बदहवास है। थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह ने बताया कि टैंक खुला पड़ा था और उसमें पानी भरा था। इसमें डूबकर बच्चे की मौत हुई है।