होटल संचालक को धमकाने का सिपाही का आडियो वायरल
जागरण संवाददाता महोबा इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें

जागरण संवाददाता, महोबा : इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सदर कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी शहर के ऊदल चौक स्थित एक होटल में फोन करके सही रेट लगाने की बात कह रहा है। दैनिक जागरण वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हुए आडियो में कोतवाली में तैनात एक सिपाही और होटल संचालक की बातचीत सुनाई दे रही है। होटल संचालक से सिपाही कहता है कि उसे जनता के रेट क्यों लगाए जा रहे हैं। होटल मालिक कहता है कि जो आपको देना हो तो दे देना। इस पर वह कहता है कि ज्यादातर काम पुलिस की दम पर होता है। कभी कोई मौका मिला तो मिट्टी पलीत कर दूंगा। अंत में पुलिस कर्मी होटल मालिक से 10 मिनट के लिए शाम को कोतवाली आकर मिलने की बात कहता है और फोन कट जाता है। एसपी सुधा सिंह ने कहा कि वायरल आडियो मामले की जांच सीओ सिटी रामप्रवेश राय को सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।