छात्र-छात्राओं ने आल्हा चौक पर किया हंगामा
जागरण संवाददाता महोबा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पर फेल करने का आरोप लगाकर छात्र छात्राओं

जागरण संवाददाता, महोबा : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पर फेल करने का आरोप लगाकर छात्र छात्राओं ने सोमवार को आल्हा चौक में हंगामा किया। छात्र-छात्राओं ने सदर तहसील पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोहम्मद अवेश को दिया।
अनुज सोनी, धर्मेद्र, शशांक, अमृता भट्ट, भारती पाचाल, निशा खातून, फिजा, डोली, मेघना, सोनम गुप्ता, रोहित, प्रद्युम्न, गौरव सिंह, अजय, गजेंद्र आदि छात्र छात्राओं ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। पुलिस ने पहुंचकर बच्चों को शांत कराया। तहसील पहुंच कर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बताया कि विश्व विद्यालय ने बीएससी द्वितीय वर्ष, एमए फाइनल का परीक्षा फल घोषित करते समय मनमानी की और 80 फीसद छात्र छात्राओं को फेल कर दिया। मांग की कि परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न पूछे गए, जो पेपर अलग अलग तीन घंटे के कराए जाते थे उन तीनों पेपरों को डेढ़ घंटे में कराया गया। परीक्षा के बाद शीट परीक्षा केंद्र पर ही जमा करा ली गई और छात्रों को जांच करने का मौका नहीं दिया। विश्व विद्यालय की साइट पर अंकपत्र में बदल बदल कर नंबर दिखाई दे रहे हैं। इसमें सुधार कराने की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।