गमलों को बना रहे पीकदान, कैसे पाएंगे स्वच्छता सम्मान
जागरण संवाददाता महोबा जब स्वयं ही फूल-पौधे वाले गमलों स्थानों को पीकदान बना देंगे तो स्वच्छत

जागरण संवाददाता, महोबा: जब स्वयं ही फूल-पौधे वाले गमलों, स्थानों को पीकदान बना देंगे तो स्वच्छता का सम्मान कैसे पा सकेंगे। जिले में केंद्रीय टीम के आने को लेकर महोबा अस्पताल में नए सिरे से धुलाई सफाई हुई थी। गमलों की सफाई कराने के साथ कुछ नए गमले-पौधे लगाए गए थे। दस दिन में ही उन गमलों में यहां आने वाले लोगों ने पान मसाला थूक कर पीकदान बना दिया। जबकि अस्पताल आने वालों को सख्त हिदायत है कि वह परिसर को साफ सुथरा रखें इसके बाद भी आने वाले तीमारदार, मरीज अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सीएमएस ने कहा कि अब यदि परिसर में कोई मसाला खाते मिला तो उस पर अर्थ दंड लगाया जाएगा।
स्वच्छता को लेकर सरकार से लेकर जिला स्तर पर अभियान चलाए जाते हैं। जिला अस्पताल में तो स्वच्छता को लेकर और भी प्रयास होते रहते हैं। यहां दिन में कई बार पोछा, झाड़ू लगाने को कर्मचारी तैनात है। सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल गैलरी, परिसर में दस दिन पहले ही कुछ नए गमले पौधा सहित रखवाए थे। जो पहले के थे उन्हें साफ कराया गया था। यहां आने वाले लोगों को हिदायत भी दी गई थी कि वह अस्पताल के अंदर पान मसाला खाकर न आएं। न ही जगह-जगह थूकें। इसके बाद भी तीमारदार हो या मरीज, सभी इतने गैर जिम्मेदार हैं कि परिसर ही नहीं जिन गमलों में पौधा लगे हैं उनको पीकदान बना दिया।
जगह-जगह रखे डस्टबिन
जिला अस्पताल में परिसर और अंदर कई जगह डस्टबिन रखे हुए हैं। लोगों को अपील करते हुए पर्चा भी चस्पा हैं, इसके बाद भी लोग डस्टबिन में कूड़ा न डाल कर परिसर को गंदा करते हैं।
बदली तस्वीर
जिला अस्पताल में पहले परिसर और अंदर गंदगी रहती थी। एक साल के अंदर यहां के हालात काफी सुधरे हैं। नया निर्माण कराने के साथ यहां सफाई के लिए भी उचित इंतजाम किए गए हैं। सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि पिछले एक साल में इमरजेंसी तथा अन्य स्थलों पर काफी काम कराया गया है। यहां सफाई को लेकर भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रतिक्रिया
सफाई के लिए एक दूसरे को टोकना पड़े इसकी बजाय लोगों को स्वयं समझदारी से काम लेना चाहिए, अस्पताल सभी का है इसलिए यहां सफाई की जिम्मेदारी भी हम सभी की हो जाती है।
डा. अनुराग पुरवार, अस्थि रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल महोबा।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है, आप सभी अस्पताल इसीलिए आते हैं कि जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, ऐसे में यहां आकर सफाई का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य बन जाता है।
डा. आरपी मिश्रा, सीएमएस जिला अस्पताल महोबा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।