Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भविष्य पुराण के प्रसंग पर डाला प्रकाश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 06:20 PM (IST)

    जासं महोबा शहर के रामकथा मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में जगनिक शोध संस्थान के तत्वाधान में

    Hero Image
    भविष्य पुराण के प्रसंग पर डाला प्रकाश

    जासं, महोबा: शहर के रामकथा मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में जगनिक शोध संस्थान के तत्वाधान में आल्हखंड पर केंद्रित शोध संगोष्ठी पुस्तक विमोचन और आल्हखंड पर परिचर्चा आयोजित की गई। पहले सत्र की अध्यक्षता बुरहानपुर से आए डा. सुरेंद्र जैन ने की और संचालन संतोष कुमार पटेरिया ने किया। इस सत्र में आल्हा गायन परंपरा पर डा. पवन अग्रवाल लखनऊ, भविष्य पुराण में आल्हखंड प्रसंग पर डा. गया प्रसाद त्रिपाठी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में उमाशंकर नगाइच आदि ने वीरेंद्र निर्झर द्वारा संपादित 1741 में ज्ञानी कवि द्वारा रचित वीर विलास और संघर्षों की धूप का विमोचन किया। संतोष कुमार पटैरिया ने रहस्योद्घाटन किया कि पृथ्वीराज चौहान महोबा नहीं आया। इसकी पुष्टि डा. निर्झर ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें