भविष्य पुराण के प्रसंग पर डाला प्रकाश
जासं महोबा शहर के रामकथा मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में जगनिक शोध संस्थान के तत्वाधान में

जासं, महोबा: शहर के रामकथा मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में जगनिक शोध संस्थान के तत्वाधान में आल्हखंड पर केंद्रित शोध संगोष्ठी पुस्तक विमोचन और आल्हखंड पर परिचर्चा आयोजित की गई। पहले सत्र की अध्यक्षता बुरहानपुर से आए डा. सुरेंद्र जैन ने की और संचालन संतोष कुमार पटेरिया ने किया। इस सत्र में आल्हा गायन परंपरा पर डा. पवन अग्रवाल लखनऊ, भविष्य पुराण में आल्हखंड प्रसंग पर डा. गया प्रसाद त्रिपाठी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में उमाशंकर नगाइच आदि ने वीरेंद्र निर्झर द्वारा संपादित 1741 में ज्ञानी कवि द्वारा रचित वीर विलास और संघर्षों की धूप का विमोचन किया। संतोष कुमार पटैरिया ने रहस्योद्घाटन किया कि पृथ्वीराज चौहान महोबा नहीं आया। इसकी पुष्टि डा. निर्झर ने की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।