संक्षेप में पढ़ें महोबा की चार खबरें
दो पक्षों में मारपीट बेलाताल थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम लड़पुरा में गजराज
दो पक्षों में मारपीट
बेलाताल : थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम लड़पुरा में गजराज, पाना ,विमला, घर में थे। तभी पड़ोस के धनप्रसाद, रामसखी, मइयादीन के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने अजनर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण के लिए लाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके लिए टीम को सक्रिय कर दिया गया है। संसू प्रशस्ति पत्र दिया
चरखारी : मत्स्य कार्यालय में विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर मछली पालकों, ठेकेदारों पंजीकृत मत्स्य समितियों के अध्यक्ष व सचिव को जानकारी दी गई। मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी आरएन सिंह ने कहा, नीली क्रांति के अंतर्गत मछली का बेहतर उत्पादन होना चाहिए। इससे स्वरोजगार आत्मनिर्भरता का संकल्प पूर्ण हो सके। इस मौके पर सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस दो गिरफ्तार
महोबा : पनवाड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वारंटी कल्लू को दबिश देकर पकड़ लिया। वहीं, कुलपहाड़ पुलिस ने ही आरोपित सौरभ साहू को मोहल्ला बजरिया से व्यासपुर जाने वाली रोड के पास कस्बा बेलाताल से पकड़ लिया। आरोपित के पास से देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। -जासं चार जुआरी दबोचे
महोबा : कुलपहाड़ में तैनात दारोगा सुनील कुमार तिवारी ने मोहल्ला तकियापुरा में छापा मारा। यहां जुआ खेल रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी व फड़ से 39 सौ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। -जासं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।