Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्षेप में पढ़ें महोबा की आठ खबरें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 06:29 PM (IST)

    किशोरियों को बताए अनुभव महोबा बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामोन्नति

    Hero Image
    संक्षेप में पढ़ें महोबा की आठ खबरें

    किशोरियों को बताए अनुभव

    महोबा : बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामोन्नति संस्थान की ओर से स्टेडियम में एक आयोजन किया गया। इसमें कबरई ब्लाक के 17 ग्राम पंचायतों की प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने कबड्डी का मैच खेला और अपने अनुभव बांटे। संस्थान के निदेशक डॉ. अरविद खरे ने योग के बारे में बताया। किशोरियों ने दहेज प्रथा पर नाटक प्रस्तुत किया। जासं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाथालय में दिया दान

    महोबा : एक साल पहले हुई बेटी सुप्रिया सिंह की मौत के बाद शनिवार को उसकी पुण्यतिथि पर मुख्यालय निवासी सुरेंद्र सिंह अनाथालय पहुंचे। यहां बच्चों को भोजन कराकर उन्हें दान दिया। इसके बाद शहर के रामकुंड धाम स्थित गोशाला में गायों को गुड़ आदि खिलाया। इस दौरान रामकिशोर सिंह, राजेश तिवारी सहित स्वजन मौजूद रहे। जासं

    कलाकारों ने दी प्रस्तुति

    महोबा : पीपलदेव मंदिर परिसर में प्रयागराज रामलीला मंडल के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। पंडित जगप्रसाद तिवारी ने सोलोवादन में बनारस घराना, दिल्ली घराना सहित अनेकों घराने के बोल सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया। साहित्यकार संतोष कुमार पटैरिया ने कहा, रामलीला का शुभारंभ गोस्वामी तुलसीदास ने रामनगर वाराणसी से किया था। संगीत साधना का विषय है। जासं

    युवती ने पी कीटनाशक

    महोबा : मध्य प्रदेश के ग्राम पठा निवासी पदमा ने शनिवार को दवा समझ कर कीटनाशक पी ली। थोड़ी देर में उसकी हालत बिगड़ी और स्वजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। जासं

    भाई ने लगाई फांसी

    महोबा : थाना श्रीनगर के ग्राम ढड़इयन निवासी रितिक का छोटे भाई से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने खेत में लगे पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। यह देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े और उसे फंदे से उतारकर स्वजन को सूचना दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जासं गुमटी में लगी आग

    कबरई : किदवई नगर निवासी रामस्वरूप सरस्वती विद्यामंदिर के पास लकड़ी की गुमटी में चाय नाश्ते की दुकान किए थे। उसी के बगल में झोपड़ी बना रखी थी। शुक्रवार की रात जब दोनों झोपड़ी में सो रहे थे तभी आग लग गई। दोनों ने भागकर जान बचाई। दुकान में रखा सारा सामान जल गया। संस

    4300 रुपये वसूला जुर्माना

    महोबा : जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 30 लोगों से 4300 रुपये जुर्माना वसूल किया। साथ ही 57 वाहनों के ई-चालान भी किए हैं। -जासं

    जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप

    खरेला : ग्राम टिकरी निवासी भगवानदास ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। इसमें कहा, गांव के राकेश यादव और अन्य स्वजन ने उसके पुत्र कुलदीप को 19 जनवरी को फोन करके बुलाया था। इसके बाद पुत्र को बंधक बनाकर पीटा है और जहरीला पदार्थ खिला दिया है। इलाज के उसे छतरपुर ले गए हैं। कोतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। -संसू