Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बार गर्भपात कराया, यूपी में शादी का झांसा देकर युवक ने प्रतियोगी छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:15 PM (IST)

    जनपद बांदा के कस्बा अतर्रा व हाल मुकाम शहर के एक मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात अतर्रा डिग्री कालेज में अध्ययनरत छात्र शिवम यादव निवासी ग्राम सूपा थाना चरखारी महोबा से वर्ष 2019 में हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और शिवम ने उसे महोबा बुला लिया था। यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म।

    जागरण संवाददाता, महोबा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर युवक कई माह तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी की बात कही तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी नौकरी अब आइटीबीपी कांस्टेबिल के पद पर अरुणांचल में लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन को बताने पर युवती को धमकाया गया। उसकी तहरीर पर सदर कोतवाली में आरोपित सहित पिता व भाईयों सहित पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है कि वह कांस्टेबिल है या नहीं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    जनपद बांदा के कस्बा अतर्रा व हाल मुकाम शहर के एक मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात अतर्रा डिग्री कालेज में अध्ययनरत छात्र शिवम यादव निवासी ग्राम सूपा थाना चरखारी महोबा से वर्ष 2019 में हुई थी।

    इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और शिवम ने उसे महोबा बुला लिया था। उससे कहा कि वह यही पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करे। रामसिंह कुशवाहा निवासी कैथोकर जिला छतरपुर मप्र ने मुझे शिवम यादव के कहने पर शहर के एक मुहल्ले में किराए पर कमरा दिला दिया था।

    शिवम उसके पास आता रहता था और उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिससे वह दो बार गर्भवती हुई। रामसिंह ने उसे दवा देकर गर्भ गिरवा दिए। 9 मई 2025 की रात्रि शिवम उसके कमरे में आया और उसने तीन बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    मना करने के बाद भी वह जबरदस्ती करता रहा। वह कमरे में आया था तो शराब पिए था। युवती ने बताया कि उसकी तबीयत खराब हुई और उल्टियां शुरू हो गई। सुबह 5 बजे वह उसके कमरे से चला गया। उससे बार-बार शादी करने की बात कही पर उसने इंकार कर दिया।

    कहने लगा कि उसकी सरकारी नौकरी आइटीबीपी कांस्टेबिल पद पर अरुणांचल प्रदेश में लग गई। दहेज में 25 लाख रुपये दोगी तो वह उससे शादी करेगा। 30 जुलाई 2025 को वह सूपा गई और पिता धर्मेंद्र यादव से पूरी बात बताई।

    उन्होंने शिवम के बड़े भाई संदीप व सौरभ के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भगा दिया।

    इन लोगों ने शादी कराने से मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों शिवम यादव, उसके पिता धर्मेंद्र, भाई संदीप व सौरभ यादव सहित रामसिंह कुशवाहा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वह आईटीबीपी का कांस्टेबिल है या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी।