सूपा गोशाला में लगाई गई पालीथिन व टट्टंर
संस चरखारी (महोबा) सूपा पंचायत की गोशाला में गुरुवार को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मजद

संस, चरखारी (महोबा) : सूपा पंचायत की गोशाला में गुरुवार को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मजदूरों को लगाकर मवेशियों के लिए टट्टंर व पालीथिन लगवाई। गोशाला में करीब 600 मवेशी संरक्षित हैं। तीन दिन पहले गोशाला में सर्दी और भूख से 38 मवेशियों की मौत हो गई थी। जिसे दैनिक जागरण ने बुधवार व गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
चरखारी ब्लाक की सबसे बड़े ग्राम पंचायत सूपा में बनी गोशाला में मंगलवार को सीडीओ डा. हरिचरन सिंह पहुंचे थे और जांच कर प्रधान और सचिव पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गोशाला के बाहर पशुओं के शव भी मिले थे। बुधवार को बीडीओ सौम्या आलोक ने प्रधान पूनम अहिरवार और पंचायत सचिव नरेश यादव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सचिव कई मजदूरों के साथ गोशाला पहुंचे और टीन शेड पर अतिरिक्त छाया कराने के साथ किनारे बांस के टट्टर लगवाए। चारा आदि के इंतजाम बुधवार को ही कर दिए गए थे। बीडीओ सौम्या आलोक ने बताया कि डाक्टर की टीम भी लगातार बीमार मवेशियों का इलाज कराने के लिए लगाई गई है। अन्य गोशाला की भी दशा जांची जा रही है। सीडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि सभी गोशाला में संरक्षित मवेशियों को छाया और चारा की व्यवस्था दुरुस्त रखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।