Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM फसल बीमा योजना घोटाले में 12 लोगों पर केस, इंश्योरेंस कंपनी के 2 कर्मचारी भी थे साजिश में शामिल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:01 PM (IST)

    महोबा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लगभग 40 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। उपनिदेशक कृषि रामसजीवन की शिकायत पर बीमा कंपनी इफको टोक्यो के जिला प्रबंधक निखिल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पनवाड़ी अजनर कुलपहाड़ और चरखारी थानों में कुल 20 और लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

    Hero Image
    फसल बीमा घोटाले में 12 लोगों पर मुकदमा। जागरण

    जागरण संवाददाता, महोबा । जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 40 करोड़ का घोटाला किया गया। इसमें 27 अगस्त को उपनिदेशक कृषि रामसजीवन की तहरीर पर बीमा कंपनी इफको टोकयो के जिला प्रबंधक निखिल सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन आरोपियों को भेजा जेल

    मंगलवार को तीन आरोपितों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा। बुधवार को थाना पनवाड़ी व अजनर में 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को थाना कुलपहाड़ में 7 तो वहीं चरखारी में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

    दो बीमा कंपनी कर्मचारी के भी

    इनमें दो बीमा कंपनी के कर्मचारी भी है। इस तरह अब तक इस मामले में 23 नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और तीन लोगों को जेल भेजा गया है।