Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायत के लिए ब्लाक व पंचायतवार आरक्षण सूची जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 04:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता महोबा पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शासन स्तर

    Hero Image
    पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायत के लिए ब्लाक व पंचायतवार आरक्षण सूची जारी

    जागरण संवाददाता, महोबा : पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शासन स्तर से आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब जिला स्तर पर पंचायतों की सीटों का आरक्षण भी जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कर दिया गया। इसमें पंचायत, ब्लाक प्रमुख, पंचायत सदस्यों के साथ जिला पंचायत सदस्यों की सीटों का भी आरक्षण आवंटन कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 273 पंचायतों में चुनाव होना है। इसमें जारी आरक्षण चार्ट के अनुसार 87 सीटें अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति आरक्षण में 22 सीटों पर केवल महिलाओं को मौका दिया गया है वहीं 42 पर अनुसूचित जाति सदस्य चुनाव लड़ेंगे। पिछड़ा वर्ग के लिए 77 सीटें आरक्षित हैं। इसमें 52 पिछड़ी जाति के लिए और 26 केवल पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हैं। सामान्य महिला के लिए 47 सीटें आरक्षित की गई हैं। ब्लॉक प्रमुख पद का आरक्षण

    ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पनवाड़ी में अनुसूचित जाति महिला को मौका दिया गया है। जैतपुर ब्लाक में पिछड़ी जाति को मौका दिया गया है। वहीं चरखारी ब्लॉक में पिछड़ी जाति की महिला चुनाव लड़ सकेंगी। कबरई ब्लॉक अनारक्षित है। जिला पंचायत सदस्य

    जिले में जिला पंचायत सदस्य के 14 पद हैं। इनमें जिला स्तर पर जारी आरक्षण में पनवाड़ी, रूरी कला में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण जारी किया गया है। श्रीनगर और सिजहरी सीट पर अनुसूचित जाति महिला का कब्जा होगा। सूपा सीट पिछली जाति महिला के लिए आरक्षित है। जैतपुर और गौरहारी सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। पसवारा और अजनर सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह खन्ना, ग्योड़ी, रिवई, बैंदो, मुढ़ारी सीट अनारक्षित रखीं गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी सीटों के लिए आरक्षण चार्ट तैयार कर लिया गया है, इसकी सूची शासन को प्रेषित करने के साथ ब्लाक स्तर पर चस्पा भी की जा रही है।

    संतोष कुमार, डीपीआरओ