Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर-हर बम-बम के स्वर से गुंजायमान हुए शिवालय

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 05:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता महोबा महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को जिले में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।

    Hero Image
    हर-हर बम-बम के स्वर से गुंजायमान हुए शिवालय

    जागरण संवाददाता, महोबा : महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को जिले में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। शिवालयों में सुबह से लेकर देर रात तक भोलेनाथ की पूजा अर्चना को लेकर भीड़ रही। मंदिरों में मंत्र जप, भजन कीर्तन, आरती, भंडारे आदि का आयोजन किया गया था। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर अपने अराध्य देव महादेव की आराधना की। दोपहर के बाद शिवालयों से शिवजी की बरात निकाली गई। दिन भर धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवरात्रि का पावन पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार को भोर से ही शिवतांडव मंदिर, द्वादश ज्योर्तिलिग मंदिर, करिया पठवा, बलखंडेश्वर, बड़ी चंद्रिका स्थित शिव परिवार मंदिर, शेखनपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित मोहल्ले में स्थित शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दिन भक्तों ने उपवास रख शिवलिग पर बेलपत्र, धतूरा, बेर, दूध, दही, भांग, शहद, गंगाजल आदि अर्पण किया। शिव मंदिरों में भोलेबाबा का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक करने को भीड़ जुटी रही। पंडित भरत त्रिपाठी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिवलिग पर गंगाजल अर्पित करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। बेलपत्र चढ़ाने से भगवान का मस्तिष्क शीतल रहता है। और वह भक्त की दरिद्रता दूर करते हैं। भगवान शिव का दही से अभिषेक करने से संपत्ति बढ़ोत्तरी होती है। टिकरी मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर और शनिशिला मंदिर में बच्चों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया। शिव मंदिरों में भक्तों ने भजन कीर्तन भी किया और शिवालयों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे। शिव तांडव में भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। सबसे ज्यादा भीड़ द्वादश ज्योर्तिलिग मंदिर, बलखंडेश्वर मंदिर, शिवतांडव में रही।

    बलखंडेश्वर मंदिर, शिवतांडव, टिकरी मोहल्ला, करिया पठवा मंदिर सहित तमाम मंदिरों से गुरुवार को भगवान शिव की बरात माता पार्वती को ब्याहने के लिए ढोल नगाड़े और डीजे के साथ निकाली गई। शिव बरात में भूत प्रेत, शिवगण आकर्षण का केंद्र रहे। शिव बरात का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। शिव बरात ने तहसील चौराहा, मुख्य बाजार, ऊदल चौक, सुभाष चौक, झलकारी बाई तिराहा, आल्हा चौक, रोडवेज डिपो सहित पूरे शहर में भ्रमण किया।