Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजर्षि टंडन विवि के कोर्स के लिए आनलाइन प्रवेश प्रारंभ

    राजर्षि टंडन विवि के कोर्स के लिए आनलाइन प्रवेश प्रारंभ

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 04:01 AM (IST)
    Hero Image
    राजर्षि टंडन विवि के कोर्स के लिए आनलाइन प्रवेश प्रारंभ

    राजर्षि टंडन विवि के कोर्स के लिए आनलाइन प्रवेश प्रारंभ

    जागरण संवाददाता, महोबा : वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो. सुशील बाबू ने बताया कि राजर्षि टंडन मुक्त विवि प्रयागराज की ओर से सत्र 2022 -23 के लिए विभिन्न कोर्स में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जो छात्र एमएसडब्ल्यू ,एमए शिक्षा शास्त्र , योग तथा अन्य ,पत्रकारिता में डिप्लोमा तथा डिग्री के साथ अन्य उपयोगी कोर्सेज एवं प्राइवेट बीए करना चाहते हैं वह वेबसाइट से आनलाइन प्रवेश आवेदन भरकर हार्ड कापी अध्ययन केंद्र में जमा करा दें। उन्होंने बताया कि यूपीआरटीओयू से कोर्स करने वाले सभी छात्रों को विवि की ओर से निश्शुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। बताया कि विवि झांसी द्वारा भी बीए, बीएससी, बीकाम ,एमए ,एम कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश आवेदन विवि की वेबसाइट से पूरित कर लें। विवि द्वारा मेरिट जारी करने के बाद महाविद्यालय की ओर से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। बीए. में 720 ,बीएससी बायो तथा गणित वर्ग में 160- 160 बीकॉम में 240 एमए. हिंदी, राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र में 60-60 तथा एमकॉम में 60 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें