मार्दव का अर्थ है, अभिमान पर विजय प्राप्त करना
जासं महोबा दशलक्षण पर्व को लेकर सब्जी मंडी ऊदल चौक स्थित जैन मंदिर में आराधना की जा रही ...और पढ़ें

जासं, महोबा : दशलक्षण पर्व को लेकर सब्जी मंडी ऊदल चौक स्थित जैन मंदिर में आराधना की जा रही है। जैन समाज के लोगों ने मंदिर में पहुंचकर उत्तम मार्दव की आराधना की। पुजारी दिलीप उर्फ मुन्ना जैन ने बताया कि उत्तम मार्दव का अर्थ है अपने अभिमान को नष्ट करना। इंसान जिन मान अभिमान में अपने आप को सर्वोपरि समझता है, उस मान पर विजय प्राप्त करना ही मार्दव धर्म है। तीसरा लक्षण उत्तम आर्जव की भी आराधना की गई। पुजारी मुन्ना जैन ने बताया कि मन, वचन की सरलता ही आर्जव धर्म है। अपने को ऊंचा दिखाने का भाव ही माया है। इसके बाद संगीतमय पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान देवेंद्र कुमार, सुनील जैन, रमेश, मुन्ना जैन, राजेश जैन, अनिल, संजीव, प्रशांत व शैलेश जैन आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।