दर्दनाक: नशे में पत्नी को बेरहमी से मार डाला, सुबह बेटा रोया तो जगाने पहुंचा, तब हुआ पछतावा
महोबा में एक पति ने पत्नी के बेरहमी से मार डाला। पति ने शराब के नशे में पहले पत्नी को मुक्के मारे। इसके बाद गला दबाकर उसे मार डाला। वह इतने नशे में था कि सुबह पता ही नहीं था कि पत्नी मर चुकी है। बेटा सुबह जब रोने लगा तो पत्नी को उठाने पहुंचा। तब हत्या का पता चला।

जागरण संवाददाता, महोबा। शहर के मुहल्ला रायकोट वाल्मीकि चौराहा में रविवार की रात को पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ पहले मारपीट की और बाद में गला दबा कर मार डाला। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया हैै और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मुहल्ले में चर्चाओं का बाजार में गर्म है।
मुहल्ला रायकोट निवासी सोनू अहिरवार पेशे से राजमिस्त्री है।रविवार की रात काे वह शराब पीकर आया और पत्नी 30 वर्षीय रामकुंवर से विवाद हो गया। उसने पत्नी को मुक्कों मारे और बाद में गला दबाकर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।लेकिन पति इतना नशे में था कि उसको पता भी नहीं चला कि पत्नी मर चुकी है वह बच्चों के साथ सो गया।
पत्नी सो के नहीं उठी
सुबह जब छोटा बेटा रोने लगा तो वह पत्नी को उठाने गया लेकिन पत्नी नहीं उठी तो उसने पुलिस को सूचना दी। दिवंगत के 9 वर्षीय पुत्र कार्तिक, 7 वर्षीय गणेशा, 8 माह का आयुष और पुत्री 3 वर्षीय भूरी है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि सोनू ने ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी मृत अवस्था में घर पर पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मायके पक्ष की तहरीर और पीएम रिर्पोट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से मुहल्ले में लोग तरह तरह की चर्चाए कर रहे हैं। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया है।
विवाहिता के सिर, सीने, हाथ पैर सहित पूरे शरीर में किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया है। फेफड़ा भी फट गया था और उसकी मौत शरीर में आई गंभीर चोटों की वजह से हुई है। कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पत्नी को मारने के बाद वह बच्चों के साथ उसी कमरे में सोता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।