Mahoba News: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
महोबा में थाना कबरई और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गैंगेस्टर एक्ट के वांछित आरोपी आशाराम उर्फ अस्सू को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लगी। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। आशाराम पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत 13 गंभीर मामले दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

जागरण संवाददाता, महोबा। थाना कबरई व एसओजी टीम ने गैंग्सटर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूसों के साथ ही बाइक बरामद की गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना कबरई एवं एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धरौन स्थित सिचौरा रोड डबल पुलिया के पास दबिश दी। यहां गैंग्सटर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामिया आशाराम उर्फ अस्सू पुत्र ठाकुरदास निवासी मुहल्ला हमीरपुर चुंगी महोबा ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो आरोपित के दाएं पैर में लगी। उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि आरोपित आशाराम एक शातिर सक्रिय अपराधी है। इसके विरुद्ध गैंग्सटर, गुंडा, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट आदि के तहत 13 गंभीर मुकदमे पंजीकृत हैं। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।