Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के महाेबा में भीषण सड़क हादसा, बाइक से टकराकर खाई में पलटी ईको कार, पांच की मौत

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:05 PM (IST)

    महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम बगरौन से बहू को विदा कराकर ननौरा जा रही एक ईको कार की बाइक से टक्कर हो गई जिससे कार खाई में गिर गई। हादसे में कार और बाइक सवार पांच लोगों की जान चली गई। एएसपी व एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

    Hero Image
    यूपी के महाेबा में भीषण सड़क हादसा

    जागरण संवाददाता, महाेबा। जिले के थाना चरखारी के ग्राम बगरौन से बहू की विदा कराने कुछ लोग ईको कार में सवार होकर ग्राम ननवारा जा रहे थे। 

    रास्ते में श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा के बागराजन मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक की कार से भिड़ंत हो गई। इसके बाद कार खाई में जा गिरी। इसमें दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में घायल 27 वर्षीय उदयभान ने बताया कि कार में उसके साथ ही पुत्री 5 वर्षीय खुशी, 27 वर्षीय विनोद निवासी और कुछ लोग कछियनपुरा के सवार थे। कुल सात लोग कार से थे और बाइक सवार कुलपहाड़ की ओर से जा रहा था। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। 

    प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों वाहन करीब 80 किमी प्रति घंटा से अधिक की स्पीड में जा रहे थे। अभी तक विनोद और मनोज के शव की शिनाख्त हुई है। उदयभान यह नहीं बता पा रहा कि बाकी शव किसके हैं। 

    अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह व एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार पहुंचे। एएसपी का कहना है कि पांच की मौत हुई है। अभी तक दो की शिनाख्त हो सकी है। शेष की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।