Mahoba News: एक साल पहले शराब का क्वार्टर न लाने की रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
महोबा के पुरवा पनवाड़ी गांव में शराब के क्वार्टर को लेकर एक साल पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई। महेश राजपूत ने सुगर पाल को क्वार्टर लाने के लिए कहा था लेकिन सुगर ने मना कर दिया था जिसके बाद उनमें झगड़ा हुआ था। मंगलवार रात महेश ने साथियों के साथ मिलकर सुगर को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जागरण संवाददाता, महोबा। थाना अजनर के ग्राम पुरवा पनवाड़ी में शराब का क्वार्टर न लाने की रंजिश में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, एक साल पूर्व गांव के महेश राजपूत ने पड़ोसी 28 वर्षीय सुगर पाल को 50 रुपये देकर शराब का क्वार्टर लाने को कहा था, लेकिन सुगर ने उल्टा उसे 100 रुपये देकर उसके लिए दो क्वार्टर लाने को कहा।
इसी बात काे लेकर दोनों में मारपीट हो गई थी और तब से दोनों पक्ष रंजिश मानने लगे। मंगलवार की रात करीब 11 बजे सुगर अपने मित्र खड़ग सिंह के दरवाजे पर खड़ा था। तभी महेश राजपूत अपने साथियों के साथ पहुंचा और सुगर को ये लोग गालियां देने लगे।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों में से किसी ने तमंचे से फायर कर दिया और गोली सुगर के मुंह में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना अजनर के प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।