Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझसे शादी कर लो, नहीं तो फांसी लगाकर जान दे दूंगा...ब्लैकमेल करने के लिए फंदे पर लटकने के फर्जी वीडियो भेज रहा लड़का

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    महोबा से एक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक शादी का दबाव बनाने के लिए युवती को फांसी का फर्जी वीडियो भेजता है। वह धमकी देता है कि अगर उससे शादी नहीं की तो वह फांसी लगा लेगा। उसके परिवार वाले भी युवती और उसके परिवार पर दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    लड़की को फांसी लगाकर जान देने की धमकी दे रहा युवक। जागरण

    जागरण संवाददाता, महोबा । शादी का दबाव बनाने के लिए युवक फंदा लगाने का फर्जी वीडियो बनाकर युवती के मोबाइल में भेजता है। जिसमें वह कहता है कि मुझसे शादी करोगी, नहीं तो मैं फांसी लगाकर मर जाऊंगा.....। उसके स्वजन भी शादी का दबाव बना रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी दी जा रही है कि यदि ऐसा न किया तो वह युवती सहित परिवार को बदनाम कर देंगे और पिता को गोली मार देंगे। पीड़िता की सूचना पर थाना चरखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।

    कस्बा चरखारी के एक मुहल्ला निवासी युवती ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी जान पहचान कुलदीप यादव निवासी ग्राम मवईया थाना अजनर से हुई थी। फोन से ही उससे बात होने लगी। लेकिन अनजान लड़के से बात करने पर स्वजन ने आपत्ति जताई तो उसने बात करना पूरी तरह से बंद कर दिया। लेकिन अब कुलदीप उसका उत्पीड़न करने पर उतारू हो गया है। वह स्वजन को फोन कर जान से मारने की धमकी देता है।

    पिता से कहा कि उसने अपनी पुत्री की शादी कहीं और की तो वह उसे गोली मार देगा। बहन बहनोई को भी फोन करके धमकी देता है। पिता ने कुलदीप के स्वजन से बात की और उसकी हरकतों पर लगाम लगाने को कहा। लेकिन उसके पिता शंकर यादव, लोकेंद्र सिंह सहित अन्य स्वजन धमकी देते है कि पुत्री की शादी कुलदीप से करो नहीं तो उसकी पुत्री मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे।

    भेजता है फर्जी तरीके से फंदे पर लटकने की वीडियो 

    युवती के मुताबिक कुलदीप उस पर दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से फंदे पर लटकने की वीडियो बनाकर उसे भेजता है। कहता है कि वह फांसी लगा लेगा। जिससे वह व उसका परिवार इससे डरा हुआ है।

    युवती ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी केवल कुलदीप से मित्रता रही पर अब वह कोई संबंध नहीं रखना चाहती है। लेकिन वह मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे समाज में बदनाम कर रहा है।

    आरोपित पूर्व में भी महोबा की एक लड़की के साथ भी इसी तरह की हरकतों को अंजाम देता रहा है। जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी। पीड़िता ने सूचना थाना चरखारी में दी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner