Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...जान से मार देंगे', 2 लाख रुपये दहेज के लिए हैवान बने ससुराल वाले; कहानी सुन आंखें नम हो जाएंगी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    शादी के बाद दो लाख के दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुराल वालों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से दो लाख रुपये नहीं दिलाए तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

    Hero Image
    ससुरालीजन बोले - पिता से दो लाख दिलाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।

    जागरण संवाददाता, महोबा। शादी के बाद से ही दो लाख के अतिरिक्त दहेज को लेकर ससुरालीजन महिला का उत्पीड़न करने लगे। धमकी दी कि यदि पिता से दो लाख रुपये नहीं दिलाए तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

    पुत्र होने और पिता के असमर्थता जताने के बाद भी इन लोगों को तरस नहीं आया। महिला को पुत्र सहित घर से निकाल दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर के थाना कस्बा राठ के मुहल्ला पठानपुरा निवासी रामकुमार कुशवाहा ने बताया कि उसने अपनी पुत्री साधना की शादी 7 मई 2021 को थाना चरखारी के ग्राम बम्हौरीकला निवासी राकेश कुशवाहा के साथ की थी।

    जिसमें हैसियत के अनुसार दो लाख की नकदी व दो लाख का ही दहेज व अन्य गृहस्थी का सामान दिया था। लेकिन राकेश, उसके पित बद्री प्रसाद व भाई रामप्रकाश, बृजेश संतुष्ट दहेज से संतुष्ट नहीं थे। ये लोग शादी के बाद से ही पुत्री के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे।

    ये लोग दो लाख रुपयों की और मांग करने लगे। पुत्री ने यह बताया तो पिता ने गरीबी का हवाला देते हुए दो लाख देने में असमर्थता जताई। लेकिन ये लोग नहीं माने और पुत्री को प्रताड़ित करते रहे। इसी दौरान साधना ने एक पुत्र को जन्म दिया। उसकी अब उम्र तीन वर्ष है।

    इसके बाद भी न लोगों ने दो लाख का दबाव बनाने के लिए पुत्री के साथ मारपीट करना बंद नहीं किया। एक सप्ताह पहले पति राकेश, ससुर, जेठ व देवर ने मिलकर लाठियों से उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि दो लाख रुपये पिता से नहीं दिलवाए तो जान से मार देंगे।

    इसके बाद इन लोगों ने साधना को घर से निकाल दिया। वह अपने पुत्र के साथ मायके में रह रही है। पिता ने सूचना थाना चरखारी में दी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner