UP के इस शहर को बड़ा तोहफा, 192 करोड़ के 9 MLD वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को मिली मंजूरी
महोबा शहर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 192 करोड़ रुपये की लागत से 9 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी मिली है। अमृत-2 योजना के तहत यह प्लांट स्थापित होगा जिससे शहर के ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति सुधरेगी। नई पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी और छह नई टंकियां भी बनेंगी जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, महोबा । शहर के ऊंचाई वाले मुहल्लों के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। गर्मी के दिनों में स्थित और विकराल हो जाती है। हाल यह होते है कि टैंकरों से सप्लाई करानी पड़ती है। इसे देखते हुए सदर विधायक राकेश गोस्वामी व जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने संबंधित विभाग को समस्या के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे।
विभाग ने 192 करोड़ के 9 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसे अब हरी झंडी मिल गई है। अमृत-2 योजना के तहत इसका काम कराया जाना है। जिसके तहत शहर में पाइप लाइन बिछाने के साथ ही छह नई टंकियों को बनवाया जाएगा। टेंडर और बजट स्वीकृति के बाद इस काम की शुरूआत की जाएगी। जिससे आगामी महीनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
पानी के लिए जूझ रहे शहर के ये इलाके
शहर के हवेली दरवाजा, भटीपुरा, नैकानापुरा, समदनगर सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ता है। गर्मी के दिनों में समस्या और विकराल हो जाती है। जल निगम के अधिशाषी अभियंता एके शर्मा ने बताया कि अमृत-2 योजना के तहत 192 करोड़ की लागत के 9 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को हरी झंडी मिल गई है।
जिसके तहत शहर के ऊंचाई वाले इलाकों हवेली दरवाजा, बजरिया पहाड़िया के पास, विकास भवन, लवकुशनगर तिराहा सहित कुछ छह स्थानों में नई पानी की टंकियों के बनवाने के साथ ही पाइप लाइन बिछने का काम किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र के मुहल्लों के लोगों को यह ट्रीटमेंट प्लांट जल संजीविनी उपलब्ध कराएगा।
शहर के केंद्रीय विद्यालय के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कराया जाएगा। इसमें कबरई बांध से पानी की आपूर्ति की जाएगी। अधिशाषी अभियंता ने बताया की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को स्वीकृति मिली है। बजट आवंटित होते ही टेंडर निकालकर जल्द ही इस काम को शुरू कराकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।