Mahoba Accident: ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो भाइयों की मौत, आरोपी चालक पर मुकदमा
महोबा में एक दुखद घटना में ट्रक की टक्कर से कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक जो दिल्ली से लौट रहे थे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना का शिकार हुए। तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए जिससे कार उससे टकरा गई। घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, महोबा। ट्रक की टक्कर से हुई कार सवार दाे भाईयों की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जनपद बांदा के कस्बा अतर्रा निवासी शिक्षक संतोष द्विवेदी ने बताया कि उनके दो पुत्र 15 अगस्त को कार से दिल्ली से वापस घर आ रहे थे।
रास्ते में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर खन्ना थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 6 से 7 के मध्य तेज रफ्तार ट्रक ने चालक ने लापरवाही से कार को ओवरटेक करते हुए बिना संकेतक के आगे ब्रेक लगा दिया।
जिससे ये लोग चाहते हुए भी कार को नहीं रोक पाए और कार ट्रक में पीछे से घुस गई और चालक उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे कार चला रहे उसके पुत्र आशुतोष द्विवेदी व बगल की सीट में बैठे उत्कर्ष द्विवेदी को गंभीर चाेटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रक सहित मौके से भागने में सफल रहा। जवान पुत्रों की मौत और तेरहवीं संस्कार के साथ ही पत्नी की मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से वह पहले रिपोर्ट नहीं दर्ज करा सका।
पीड़ित पिता ने इसके बाद थाना खन्ना में सूचना दी। थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।