Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: बंद पड़ी पहाड़ की खदान में भरे पानी में डूबे तीन भाई-बहन, दो की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 05:45 PM (IST)

    Mahoba News मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के ग्राम दिदवारा में बंद पड़ी पहाड़ की खदान में भरे पानी में तीन भाई-बहन खेलते समय गिर गए। जानकारी पर वहां मौजू ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंद पड़ी पहाड़ की खदान में भरे पानी में डूबे तीन भाई-बहन (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, महोबा: मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के ग्राम दिदवारा में बंद पड़ी पहाड़ की खदान में भरे पानी में तीन भाई-बहन खेलते समय गिर गए। जानकारी पर वहां मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला। निजी साधन से महोबा जिला अस्पताल लेकर आए। यहां दो बच्चों में भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम दिदवारा निवासी विक्रम चौरसिया की पत्नी शीतला रविवार को अपने तीनों बच्चों में पुत्री 12 वर्षीय महिमा, पुत्र 10 वर्षीय राज और पुत्र आठ वर्षीय आर्यन के साथ खेत गई थी। विक्रम के बड़े भाई हरगोविंद ने बताया कि दिदवारा में एक पहाड़ की खदान छह माह से बंद पड़ी है। खदान में पत्थर निकालने से उसमें करीब सौ फीट गहराई पर पानी भरा हुआ है। यह खदान खेत के रास्ते में पड़ती है।

    रविवार दोपहर के समय शीतला तीनों बच्चों के साथ खेत की ओर जा रही थी, तभी बच्चे खदान से गुजरते समय आपस में खेलने लगे। इसी दौरान पैर फिसल जाने से तीनों गहरे पानी में जा गिरे। इधर मां खेत पर काम करने में व्यस्त हो गई। काफी देर तक जब बच्चे नहीं दिखे तो उसे आशंका हुई। वह उसी रास्ते वापस लौटी और बच्चों को खोजती रही। खदान के पास आने पर उसे अपने पुत्र पानी में छटपटाते दिखे। उसने आसपास लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई।

    हरगोविंद ने बताया कि तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और महोबा जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर महिमा और राज को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आर्यन को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्रशर संचालकों के साथ ग्रामीणों ने बैठक कर इस बंद पड़ी खदान में तारबाड़ी करने को कहा था, लेकिन उन्होंने तारबाड़ी नहीं कराई और आज भाई बहनो की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में क्रशर संचालकों के खिलाफ नाराजगी है। महोबा कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना मप्र की है। पीड़ित पक्ष से संबंधित थाने में तहरीर देने को कहा गया है।