UP News: इलाज के दौरान किशोरी की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने काटा हंगामा
महोबा में एक 16 वर्षीय किशोरी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। डॉक्टर पंकज राजपूत ने बताया कि किशोरी हृदय रोग से पीड़ित थी और उसे बेहतर इलाज के लिए झाँसी ले जाने की सलाह दी गई थी। सीएमएस डा. पीके अग्रवाल ने कहा कि किशोरी का उचित इलाज किया गया।

जागरण संवाददाता, महोबा। अचानक हालत बिगड़ने पर किशोरी को जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां दौरान उपचार उसकी मौत हो गई। स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
कस्बा चरखारी निवासी 16 वर्षीय शैली पुत्री रामबाबू को स्वजन रविवार की शाम को जिला अस्पताल लाए। यहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव घर ले गए।
चिकित्सक डा. पंकज राजपूत ने बताया कि किशोरी दिल की मरीज थी और सीने में दर्द व घबराहट होने पर पिता उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे। उसका इलाज शुरू किया और आराम भी लग लगा था। स्वजन को बाहर ले जाने की सलाह दी गई थी। क्योंकि झांसी में उसका इलाज चल रहा था।
एक घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ी और उपचार दौरान मौत हो गई। सीएमएस डा. पीके अग्रवाल ने बताया कि किशोरी को उन्होंने स्वयं देखा था। डाक्टर की कोई लापरवाही नहीं थी, किशोरी का पूरा इलाज किया गया था। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।