Mahoba News : आवारा कुत्तों में लगेगी माइक्रोचिप, काटने के बाद आसानी से हो सकेंगे ट्रैक
महोबा जिले में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका सदर ने एबीसी सेंटर बनाने की पहल की है। सेंटर में कुत्तों की नसबंदी टीकाकरण और माइक्रोचिप लगाई जाएगी। दोबारा काटने पर कुत्ते को हमेशा के लिए सेंटर में रखा जाएगा। पिछले साल 5109 लोगों को कुत्तों ने काटा था और इस साल 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

जागरण संवाददाता, महोबा । जिले में आवारा आतंक कुत्तों की समस्या से लोग परेशान है। पूर्व में इनके काटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। सड़कों के साथ ही मुहल्लों की गलियों में इनका आतंक है। लेकिन अब आवारा आतंक की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका सदर ने पहल शुरू की है।
शहर में एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें आवारा कुत्तों को रखकर उनकी नसबंदी व टीकाकरण होगा। इसके बाद कुत्तों को छोड़ा जाएगा। कुत्तों में विशेष प्रकार की माइक्रोचिप लगाई जाएगी, जिससे काटने के बाद इन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सके। यदि कोई कुत्ता फिर से किसी को दोबारा काटता है तो उसे आजीवन सेंटर में बंद करके रखा जाएगा।
शहर के मुहल्ला दुबयानापुरा, पिटाकपुरा, हवेली दरवाजा, भटीपुरा, समदनगर सुभाष चौक व गांधीनगर सहित अन्य मुहल्लों में भी आवारा आतंक सड़कों व गलियों में घूमते मिल जाएगा। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ ही अन्य लोगों को भी खतरा बना रहता है कि ये कुत्ते कब और किस पर हमलावर हो जाएं। पिछले कुछ सालों की बात करें तो 2024 में 5109 लोगों को कुत्तों ने काटा।
2025 में 1000 से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा
वहीं 2025 से अब तक करीब 1000 से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने के मामले सामने आ चुके है। वर्तमान में शहर की बात करें तो आवास कुत्तों की संख्या करीब 900-1000 है। इस साल एंटी रैबीज का टीका करीब 4000 से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है।
लेकिन अब आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए सदर नगर पालिका एबीसी सेंटर बनाएगी और यहां कुत्तों को रखा जाएगा। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए एबीसी सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें कुत्तों को रखा जाएगा।
यदि कोई कुत्तों को लेना चाहता है तो इसके लिए एक आवेदन व शपथ पत्र देना होगा। कुत्तों में विशेष प्रकार की माइक्रो चिप लगाई जाएगी। यदि कोई कुत्ता दोबारा किसी व्यक्ति को काटता है तो उसे आजीवन के लिए सेंटर में बंद रखा जाएगा। जिससे लोगों को आवारा आतंक की समस्या से निजात मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।