Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन की खबरों और चोरों की चहलकदमी से परेशान लोगों ने विधायक आवास के बाहर किया प्रदर्शन

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    महोबा के नैकाना मोहल्ले में चोरों की अफवाह से दहशत का माहौल है। नागरिकों ने सदर कोतवाली और विधायक आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कुछ युवक रात में चोरी की फिराक में घूमते हैं जिससे लोग परेशान हैं। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध दिखने पर सूचित करने की अपील की है। विधायक ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    चोरों की चहलकदमी से परेशान लोगों ने विधायक आवास के बाहर किया प्रदर्शन। जागरण

    जागरण संवाददाता, महोबा । कुछ दिनों से ड्रोन और चोरों की चर्चाएं सुनने को मिल रही है। हालांकि ज्यादातर सूचनाएं जांच में अफवाहें ही निकली। शहर के मुहल्ला नैकाना के लोग अब चोरों की चहलकदमी से दहशत में है। उन्होंने पहले सदर कोतवाली व इसके बाद विधायक आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक प्रतिनिधि ने उनको समझा बुझाकर शांत कराया। विधायक ने पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है। वहीं एएसपी का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि ऐसा कोई संदिग्ध दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    चोरों की चहलकदमी की जानकारी

    मुहल्ला नैकानापुरा निवासी सुशीला, बृजेश कुमार, प्रकाश, राकेश सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, युवकों व बच्चों ने गुरुवार की देर रात सदर कोतवाली पहुंचकर चोरों की चहलकदमी की जानकारी दी और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने मुहल्ले में तीन युवकों पर चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उन्हें जांच कराने की बात कहकर यहां से जाने को कहा। इस पर सभी लोग सदर विधायक राकेश गोस्वामी के आवास पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा मिले। लोगों ने बताया कि तीन युवक है जो लोगों को डराते धमकाते हैं और रात के समय गेट खटखटाते हुए छतों पर चढ़ जाते हैं।

    ये लोग रात के समय में चोरी की फिराक में रहते है। जिससे यहां रह रहे लोग परेशान है और रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। पूर्व में पुलिस से शिकायत की पर कुछ नहीं हुआ। प्रतिनिधि के समझाने और कार्रवाई का भरोसा दिलाया और इसके बाद ये लोग अपने घर चले गए। विधायक राकेश गोस्वामी का कहना है कि कुछ लोग शिकायत करने आए थे। पुलिस अधिकारियों निर्देशित किया है कि इस तरह की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए।

    उधर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। कई बार ऐसा हो जाता है कि अफवाह के चलते निर्दोष लोगों को पीट दिया जाता है। यदि कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना संबंधित थानों, हेल्पलाइन नंबरों पर दी जाए। जिससे पुलिस जांच कर सके और वास्तविकता सामने आ सके। अफवाह फैलाने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।