महोबा में गाड़ी के इंतजार में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत
महोबा के जैतपुर की सुषमा वर्मा ने बताया कि 13 अगस्त को उसके पति बेटी व अन्य रिश्तेदार बेलाताल मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय एक बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें पति नरेश की मृत्यु हो गई। बच्चों के इलाज और अंतिम संस्कार के चलते सुषमा ने देरी से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, महोबा। थाना कुलपहाड़ के कस्बा जैतपुर हाल मुकाम बीजानगर रोड महोबा की निवासी सुषमा वर्मा ने बताया कि 13 अगस्त की शाम करीब साढ़े 4 बजे उसके पति नरेश, 13 वर्षीय पुत्री अंशुमान, ननद सुनीता, प्रांजल, सास कपूरी व ममिया ससुर चतुर्भुज सभी लोग ई-रिक्शा में सवार होकर बेलाताल सागर वाले हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे।
दर्शन करने के बाद सभी लोग वापस आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी श्रीनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार कालका निवासी ग्राम लुगासी तहसील नौगांव छतरपुर मप्र ने पति नरेश, अंशुमान व प्रांजल टक्कर मार दी। तीनों को चिकित्सालय लाया गया।
इलाज दौरान पति नरेश की 14 अगस्त को मृत्यु हो गई थी। बच्चों के इलाज और अंतिम संस्कार के चलते वह पहले सूचना नहीं दे सकी। इसके बाद उसने थाना कुलपहाड़ में सूचना दी। थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।