मकान के रुपये ना दिए तो जान से मार देंगे....बारिश में गिरे घर के पैसे ना मिलने पर युवक ने लेखपाल को दी धमकी
महोबा में बारिश के कारण एक युवक का गैर रिहायसी मकान गिर गया। राहत राशि न मिलने पर उसने लेखपाल से जबरन पैसे मांगने शुरू कर दिए और जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल ने श्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है।

जागरण संवाददाता, महोबा । युवक का मकान बारिश में गिर गया। लेकिन यह गैर रिहायसी था तो इसमें कोई राहत राशि देय नहीं होती। लेकिन युवक जबरन लेखपाल से राहत राशि के रुपये मांगने लगा।
लेखपाल ने मना किया तो आरोपित ने धमकी दी कि यदि रुपये न दिए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। उनके साथ धक्का मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और जेब में पड़ा प्रार्थना पत्र फाड़ दिया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।
थाना श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम भंडरा क्षेत्र के लेखपाल अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि वह आवास योजना के तहत जांच कर रहे थे। जांच दौरान मिथलेश कुमार पत्नी हिम्मत सिंह निवासी मवई का गैर रिहायसी मकान बारिश में गिर गया था। गैर रिहायसी होने के कारण सहायता राशि देय नहीं होती। इसके बाद भी उनका पुत्र पंकज सिंह उससे राहत राशि के रुपये की मांग कर रहा है।
बाइक रोक कर दी लेखपाल को धमकी
लेखपाल ने बताया कि 6 सितंबर की शाम करीब 6.20 पर वह ग्राम भंडरा से सिजवाहा जा रहे थे। ग्राम सिजवाहा लिंक रोड पर अचानक बाइक से पंकज सिंह आया और उसकी बाइक को रोक लिया। उसने धक्का मुक्की करते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। धमकी दी कि यदि मकान के रुपये न दिए तो उसे जान से मार देगा।
पंकज ने जबरन उसकी जेब से प्रार्थना पत्र छीना और फाड़ दिया। मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक ने बीच बचाव कर उसे भगाया। बताया कि वह आपराधिक किस्म का है और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है। लेखपाल ने इसकी सूचना थाना श्रीनगर में दी। थानाध्यक्ष जयचंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।