पैसे दोगुना करने का झांसा देकर श्रमिक से ठगे 25 हजार, ऐसे लगाया चूना
महोबा में एक युवक ने श्रमिक को रकम दोगुनी करने का लालच देकर ₹25000 की धोखाधड़ी की। श्रमिक ने 1994 में एलआईसी पॉलिसी ली थी जिसके पूरे होने पर उसे ₹37000 मिले थे। राकेश गुप्ता ने पैसे दोगुना करने का झांसा दिया और निजी कंपनी में जमा करा दिए। पैसे मांगने पर जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

जागरण संवाददाता, महोबा । रकम दोगुनी करने का झांसा देकर युवक ने श्रमिक के रुपये निजी कंपनियों में जमा करा दिए और उसके साथ 25 हजार की धोखाधड़ी की। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।
थाना पनवाड़ी के ग्राम देवगनपुरा निवासी देशराज ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है और पढ़ा लिखा भी नहीं है। उसने 1994 में एलआइसी की पालिसी ली थी और 2015 में इसका समय पूरा हो गया। उसने 37000 रुपया बीमा पूरा होने पर मिला था। इसकी जानकारी कस्बा के ही बालिका इंटर कालेज के सामने के निवासी राकेश गुप्ता को हो गई। वह उसके पास आया और कहा कि उसके पैसे को वह कुछ दिनों में डबल कर देगा।
डाकघर में जमा करना चाहता था पैसे
देशराज ने कहा कि वह अपने पैसे डाकघर में जमा करना चाहता है। राकेश ने कहा कि वह डाकघर का एजेंट है और वह पैसा डाकघर में जमा करा देगा। लेकिन राकेश ने उसका 35 हजार निजी कंपनी जी. लाइफ डंडिया एंड कालोनी सर्च सेक्टर 62 नोएडा में जमा करा दिया और 2000 रुपये की सहारा में 600 रुपये प्रतिमाह की आरडी छह वर्ष के लिए खोल दी। जिस पर विश्वास करके वह प्रतिमाह 600 रुपये छह वर्ष तक राकेश गुप्ता को देता रहा।
राकेश ने पासबुक अपने घर में रख ली। उसने 2021 में आरडी पूरी होने पर पैसा मांगा तो वह टरकाता रहा और कहा कि पैसा बाद में दे देगा। उसे पासबुक भी नहीं दिखाई। बहुत दबाव बनाने पर उसने 6 जनवरी 2021 को 4000 रुपया का एलआइसी का खाता खोलकर उसके नाम से बीमा करा दिया। अन्य पैसे भी दिए।
वह बचे हुए 25 हजार रुपये मांगता रहा पर उसने नहीं दिए। 21 मई 2025 को राकेश मिला और पैसे मांगे तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। उसने पुलिस व उच्चाधिकारियों को सूचना दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। थानाध्यक्ष पनवाड़ी अर्जुन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।