Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: दो बच्चों और पत्नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज; दहेज न मिलने पर मारपीट कर छोड़ा

    By abhisek dwivediEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 11:57 PM (IST)

    शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपयों की और मांग की जाने लगी। ऐसा न होने पर पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और उसे छोड़ दिया। बाद में दूसरी शादी भी कर ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    महोबा, जागरण संवाददाता: पति द्वारा शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपयों की और मांग की जाने लगी। ऐसा न होने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और उसे छोड़ दिया। बाद में दूसरी शादी भी कर ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम उपरहका मुस्करा हमीरपुर निवासी सुनीता उर्फ अनीता पुत्री कारेलाल ने थाना पनवाड़ी में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में गया प्रसाद उर्फ सोहनलाल निवासी ग्राम नकरा पनवाड़ी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 

    दहेज में पांच लाख रुपयों की और मांग की जा रही थी। साथ ही दहेज में जो चार पहिया वाहन उसके पिता ने दी थी वह भी अपने नाम कराना चाहता था। ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती रही। उसके पति ने उसके रहते हुए दूसरी शादी भी कर ली है। 

    सुनीता ने बताया कि उसके दो बच्चे है। पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया। 

    थाना प्रभारी जेपी उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति गयाप्रसाद उर्फ सोहनलाल पुत्र हरनाथ के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।