Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba: लीवर ट्रांसप्लांट का फर्जी पेपर तैयार कर श्रमिक की जमीन का कराया बैनामा, 6 लोगों पर मुकदमा

    महोबा में कुछ लोगों ने डॉक्टर से मिलीभगत कर एक मजदूर के लीवर ट्रांसप्लांट का झूठा पेपर बनवाया और प्रशासन से जमीन बेचने की इजाजत ले ली। फिर जमीन अपने नाम करा ली और मजदूर को दिए चेक भी बाउंस हो गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने डॉक्टर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    By abhisek dwivedi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    लीवर ट्रांसप्लांट का फर्जी पेपर तैयार कराकर श्रमिक की जमीन का कराया बैनामा।

    जागरण संवाददाता, महोबा। चिकित्सक से लीवर ट्रांसप्लांट कराने का फर्जी कागज तैयार कराकर कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के मजदूर की जमीन विक्रय करने की प्रशासन से अनुमति ले ली। इसके बाद जमीन का अपने पक्ष में बैनामा करा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने मजदूर को डेढ़ करोड़ की अलग-अलग चेक थमाईं पर तत्काल ही अपने खाते बंद कर दिए। जिससे भुगतान न हो सके। न्यायालय आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने कानपुर की चिकित्सक समेत छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुड़हरा निवासी बल्ली उर्फ बलिया ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है और अनुसूचित जाति का है। उसके पास मौजा मुड़हरा में करीब पांच बीघा भूमि है। उसके घर अक्सर बबलू उर्फ चंद्रभान, हरनारायण सोनी व अनिल राठौर आते थे।

    ये लोग उसकी बेशकीमती भूमि पर नजर लगाए थे और किसी न किसी तरीके से उसकी जमीन को हथियाना चाहते थे। इन लोगों ने उसे बगैर बताए लोन लेने के बहाने उसका अंगूठा लगवाया और उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाकर कृषि भूमि को विक्रय करने का अनुमति प्रार्थना पत्र लगाया।

    इन लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए उसकी जमीन को विक्रय करने की परमीशन के लिए डा. ज्योति सचान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ निवासी संकल्प गेस्टो एंड गायनी सेंटर मिग-98 नियम संकट मोचन मंदिर पश्चिमी कमिश्नरेट कानपुर व उसके पति सचान से पत्नी का किडनी लीवर का ट्रांसप्लांट का फर्जी पेपर तैयार कराया।

    चिकित्सक के पेपर के आधार पर उसके व पत्नी की गैर मौजूदगी में इन लोगों ने विक्रय परमीशन पत्र प्रशासन से प्राप्त कर लिया। तीन जुलाई 2023 को हरनारायण सोनी ने अपने मित्र विक्रांत कुमार निवासी मुहल्ला इंदिरानगर कबरई के पक्ष में एक बीघा कृषि भूमि विक्रय करने के साथ ही उसकी संपूर्ण कृषि भूमि का बैनामा अपने पक्ष में करा लिया।

    9 जनवरी 2025 को हरनारायण सोनी ने कृषि भूमि के विक्रय के लिए उसको करीब डेढ़ करोड़ की अलग-अलग चेकें दे दी। इसके बाद बैनामा करा लिया। बताया कि जब चेकों का भुगतान कराने के लिए बैंक गया तो 13 मार्च को बैंक ने चेक वापस कर दी।

    इन लोगों ने चेक देने के तुरंत बाद अपने खाता बंद कर दिए थे। ताकि उसको भुगतान न हो सके। इस तरह इन लोगों ने उसकी सारी जमीन हड़प ली। उसने सूचना शहर कोतवाली में दी। इन लोगों ने धमकी दी कि यदि रिपोर्ट वापस न ली तो उसकी हत्या कर देंगे और उसके मकान में आग लगा देंगे।

    30 अप्रैल 2025 को पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया।

    न्यायालय आदेश पर पुलिस ने आरोपित विक्रांत कुमार निवासी इंद्रानगर कबरई, हरनारायण सोनी निवासी डीएम बंगला के पीछे गांधीनगर महोबा, बबलू उर्फ चंद्रभान निवासी ग्राम मुड़हरा, अनिल निवासी मुहल्ला भटीपुरा, जितेंद्र तिवारी निवासी डीएम बंगला के पीछे, डा. ज्योति सचान निवासी संकल्प गेस्टो एंड गायनी सेंटर, मिग 98 नियर संकट मोचन मंदिर पश्चिमी कमिश्नरेट कानपुर नगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय ने बताया कि विवेचना की जा रही है।