Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: खेत पर बनी झोपड़ी में शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान, बुझाने के प्रयास में महिला भी झुलसी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    महाबा में शॉर्ट सर्किट से किसान की झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई लेकिन इंजन पाइप और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    आग से जलकर राख हुई झोपड़ी व सामान। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाेबा। विद्युत तारों में हुए शार्ट सर्किट से खेत पर बनी किसान की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक इंजन, पाइप सहित अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझाने के प्रयास में किसान की पत्नी भी झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम रूरी कला निवासी किसान देवीदीन कुशवाहा खेत की रखवाली के लिए वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहता है। विद्युत तारों में हुए शार्ट सर्किट के चलते उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। 

    धुआं व लपटें उठती देखकर लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 20 क्विंटल प्याज़, पानी का इंजन, खाने-पीने का सामान, पाइप और अन्य घरेलू सामग्री भी जलकर राख हो गई। 

    आग बुझाने के प्रयास में उसकी पत्नी 38 वर्षीय सुखदेवी भी झुलस गई। हालांकि, एक बड़ी घटना होने से टल गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    किसान देवीदीन ने बताया कि उसे लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है।