Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलरी से घसीट कर दरवाजे पर फेंका, जमीनी विवाद के बाद दंपती और बेटे को डंडों से पीटा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    महोबा में जमीनी विवाद को लेकर नौ लोगों ने एक घर में घुसकर दंपति और उनके बेटे पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने लाठियों और लोहे की रॉड से मारपीट की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना किड़ारी गांव की है।

    Hero Image
    जमीनी विवाद के चलते दंपती सहित पुत्र को डंडों व राड से पीटा। जागरण

    जागरण संवाददाता, महोबा । जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर 9 लोगों ने दंपती सहित पुत्र की डंडों व लोहे की राड से पिटाई कर दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किड़ारी निवासी आशारानी ने बताया कि 9 मई 2025 की सुबह करीब 7 बजे वह अपने घर पर थी। तभी जयकरन, बलराम, बऊआ, अरविंद, सद्दू व मुन्ना यादव निवासीगण ग्राम प्लाट बम्हौरी थाना लवकुनगर छतरपुर मप्र, रामकिशोर निवासी किड़ारी महोबा, अनिल व जाहिर सिंह निवासीगण निवासी पांच पहाड़ियां कबरई बोलेरो कार व दो बाइकों से उसके घर आए और अंदर घुस गए।

    गैलरी से घसीटकर दरवाजे पर फेंका

    कहने लगे कि उनके विरुद्ध जमीनी विवाद को लेकर बहुत प्रार्थना पत्र देते हो। इन लोगों ने उसे गैलरी से घसीटते हुए दरवाजे पर गिरा दिया और लाठियों से पीटने लगे। पुत्र राजू को लाेहे की राड से पीटा। बीच बचाव को आए पति दयाराम के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं।

    पड़ोसियों के ललकारने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। आशारानी ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई पर मुकदमा नहीं लिखा गया। इसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने सभी 9 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय ने बताया कि विवेचना की जा रही है।