ये क्या हुआ? Smart Meter लगने के बाद तीन गुना ज्यादा आ गया बिजली बिल; DM के पास पहुंचा युवक
महोबा में नंदू अहिरवार नामक एक मोची स्मार्ट मीटर लगने के बाद बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान है। पहले 300 रुपये बिल आता था अब 1000 रुपये आ रहा है। उसने डीएम को शिकायत की है क्योंकि वह गरीब है और बिल भरने में असमर्थ है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद कई उपभोक्ताओं ने बिल बढ़ने की शिकायत की है।

जागरण संवाददाता, महोबा। शहर में फुटपाथ पर बैठ कर जूते चप्पल की सिलाई करने वाला युवक प्रतिदिन 200 से 300 रुपये कमाता है। पहले उसका विद्युत बिल करीब 300 रुपये आता था और अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद 1000 रुपये प्रतिमाह आने लगा है।
जबकि उसके कच्चे घर में न ही विद्युत उपकरण है और न ही अधिक लोड है। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकार कार्रवाई की मांग की है।
शहर के मुहल्ला रामनगर निवासी नंदू अहिरवार की आय से मुश्किल से परिवार का गुज़ारा चल रहा। कच्चे मकान में सिर्फ दो एलईडी बल्ब और दो पंखे हैं। नंदू ने बताया कि पहले पुराने मीटर से उसका बिजली बिल हर माह करीब 300 रुपये आता था। लेकिन छह महीने पहले विभाग के कर्मचारियों ने उसके घर पहुंच जबरन पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा दिया।
कर्मचारियों ने भरोसा दिलाया था कि अब बिल कम आएगा और बिल्कुल सही होगा। लेकिन हुआ इसका उल्टा हुआ और विद्युत बिल हर महीने 1000 रुपये तक आने लगा। जिससे वह परेशान हो गया और पहले विभाग के चक्कर काटे लेकिन बिल में सुधार न होने पर पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
वह फुटपाथ में बैठकर जूते चप्पत सिलकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहा है और प्रतिदिन कमाने खाने वाला है। वह इतना बिल कैसे अदा करेगा इस बात की चिंता उसे सता रही है। जबसे विद्युत विभाग के पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए है अधिकांश उपभोक्ता बिल अधिक आने की बात कह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।